सेक्स से जुड़े आश्चर्यजनक तथ्य, जिनसे शायद आप हो अनजान

भारत में आज भी सेक्स को ऐसा मुद्दा माना जाता है जिसे सार्वजनिक तौर पर नहीं उठाया जा सकता। हांलाकि देखा जाये तो व्यक्ति के जीवन में कई खुशियाँ लेकर आता है ये सेक्स। सेक्स अपनेआप में है ही कमाल की चीज जिसको पूरी तरह से समझ पाना मुश्किल ही हैं। इस सेक्स को थोडा और समझ पाने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ सेक्स से जुड़े आश्चर्यजनक तथ्य। तो आइये जानते हैं सेक्स के उन दिलचस्प तथ्यों के बारे में।

* इंसान और डाल्फिन, विश्व की दो ऐसी प्रजातियां हैं जो अपने आनंद के लिए सेक्स का सहारा लेती हैं।

* यदि पूरी दुनिया भर में हो रही सेक्सुअल गतिविधियों पर नजर डाली जाए तो यह एक दिन में करीब 100 मिलियन बैठती है।

* पुरुष औसतन प्रत्येक सात सेकेंड में एक बार सेक्स के बारे में सोचते हैं।

* होमोसेक्सुअलटी इंसानो के साथ-साथ जानवरों और पक्षियों में भी पाई जाती है। जिराफ, चिम्पांज़ी, टर्की आदि में तो होमोसेक्सुअल्टी एक आम बात है।

* आज धड़ल्ले से इस्तेमाल होने वाला कंडोम सन 1500 में ही अस्तित्व में आ गया था।

* सिर्फ नपुंसकता 26 अमेरिकी राज्यों में तलाक के लिए बड़ा आधार है।

* महिलाओं के लिए संभोग एक कारगर दर्द निवारक है। क्योंकि संभोग के दौरान शरीर में एंडोमार्फीन का स्राव होता है, जो कि एक शकितशाली दर्द निवारक माना जाता है।

* सेक्स में सक्रिय व्यक्ति की दाढ़ी उसकी निष्क्रिय अवस्था में रहने की तुलना में कही ज्यादा तेजी से बढ़ती है।

* स्पर्म में पाए जाने वाला प्रोटीन महिलाओंं की त्वचा के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह एंटी एजिंग का काफी अच्छा स्रोत माना जाता है साथ ही इसमें ऐसे तत्व पाए जाते है जो चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में मदद करते है।

* सबसे बड़ी सेक्स ओर्ज़ी (सामूहिक सम्भोग) हर साल बसंत के महीने में कनाडा के मैनिटोबा में घटित होती है, जब 30000 गार्टर स्नेक शीत निंद्रा के बाद सेक्स के लिए इकठ्ठा होते है।