Bhai Dooj 2018: 9 नवंबर को है भाई दूज, भाई-बहन भेज सकते हैं ये sms whatsapp status message and wishes

हिन्‍दू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक शुक्‍ल पक्ष की द्वितीया को भैया दूज ( Bhai Dooj 2018 ) का त्‍योहार मनाया जाता है। दरहसल, दीपावली अपने आप में सिर्फ एक दिन का त्योहार नहीं बल्कि इसे पर्व समूह या त्योहारों का समूह कहा जाता है। पांच दिन तक तो त्योहारों का सिलसिला चलता ही है। इस दौरान धनतेरस, रूप चौदस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और अन्नकूट और आखिर में भाई दूज आता है। इसे यमद्वितीया भी कहा जाता है। इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों के तिलक लगाकर उन्हें सूखा नारियल देती हैं और लंबी उम्र की कामना करती हैं। बदले में भाई बहन को रक्षा का वचन और तोहफे देता है। शादीशुदा महिलाएं अपने भाइयों को घर पर आंमत्रित करती हैं। उन्हें घर बुलाकर तिलक लगाकर खाना खिलाती हैं। बहरहाल, भाई दूज के इस मौके पर हम आपको कुछ खास sms whatsapp status message and wishes on Bhai Dooj संदेश दे रहे हैं। भाई-बहन के इस पावन पर्व पर भाई-बहन एक दूसरे को ये संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं। इसी के साथ कुछ भाई-बहन एक-दूसरे के लिए स्टेटस डालते हैं और अपनी पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हैं। इस भाई-दूज आप भी यहां दिए गए मैसेजेस से अपने भाई-बहन को भइया दूज की संदेश भेंजे।

बचपन के वो प्यारे दिन
वो झूले वो आम के पेड़
खुशियों से भरा रहे आपका जीवन
ईश्वर आपको ये सौगात दे।
भाई दूज की बधाई
Happy Bhai Dooj

छोटी-छोटी यादें सबका दुलार
प्यार की फुहारें, ममता की बौछार
मुबारक हो आपको, भैया दूज का त्योहार
Happy Bhai Dooj

ये बहना चाहे भाई का दुलार
उसे नहीं चाहिए कोई कीमती उपहार
रिश्ता अटूट रहे चिरकाल तक
मिले मेरे भैय्या को खुशियां अपरंपार
भाई दूज की मंगलकामना।।
Happy Bhai Dooj

आशा और आशीष यही
कि आपका जीवन
खुशियों से भरा हो
सफलता आपके साथ रहे
और बंधन हमारा अटूट
भाई दूज की शुभकामनाएं।।
Happy Bhai Dooj

भगवान धनवंतरी आरोग्य आशीष दें
दीप चतुर्दशी दृढ़ संकल्प शक्ति दे
मां लक्ष्मी सम्पति और वैभव दें
राम आपको कीर्ति से ओतप्रोत करें
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।।
Happy Bhai Dooj

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
Happy Bhai Dooj

बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
Happy Bhai Dooj

क्या खूब उसकी चाल-ढाल है
वो देखने में भी बेमिसाल है
अपने भाई की क्या तारीफ करूं मैं
वो लड़का तो सबसे कमाल है
Happy Bhai Dooj

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
Happy Bhai Dooj

बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
Happy Bhai Dooj

क्या खूब उसकी चाल-ढाल है
वो देखने में भी बेमिसाल है
अपने भाई की क्या तारीफ करूं मैं
वो लड़का तो सबसे कमाल है
Happy Bhai Dooj

बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज
Happy Bhai Dooj

अभी नहीं आये तो चली जाऊंगी मैं
फिर शायद ना कभी लौट के आ पाऊंगी मैं
माना के तू दूर है बॉर्डर पर कहीं
मगर तेरे बिन ना तेरा घर छोड़ पाऊंगी मैं
Happy Bhai Dooj

खुशनसीब होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
Happy Bhai Dooj

हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई
ना देना उसे कोई कष्ट भगवान
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन
Happy Bhai Dooj

थाल सजा कर बैठी हूं अंगना
तू आजा अब इंतज़ार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियां से
सबसे लड़ने खड़ी है तेरी बहना
Happy Bhai Dooj