फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन। अंग्रेजी की यह कहावत हम बचपन से सुनते आ रहे हैं। अक्सर लोग पहली मुलाकात में किसी को भी देख कर अपनी राय बना लेते हैं चूंकि पहली मुलाकात में आप सामने वाले को जानते नहीं है तो गलती होने की संभावना भी बढ़ जाती है। लेकिन याद रहे कि फर्स्ट इंप्रेशन किसी भी व्यक्ति पर लंबे अरसे तक बना रहता है। इसलिए कहा जाता जब भी पहली बार किसी से मिले तो आपका पहला इंप्रेशन अच्छा होना चाहिए , क्योंकि वो ही आगे की सारी बाते तय कर देता है। लोगो को अपनी और आकर्षित करना आसान नही है। लेकिन आपको इसकी चिंता करने की कोई ज़रूरत नही है हमारे पास इसका भी हल है। तो आइए जानें अपने फर्स्ट इंप्रेशन को बेहतरीन बनाने के तरीकों के बारे में।
*
हेलो इफेक्ट : जब आप किसी से मिलते हैं तो उस पर पहला असर आपके व्यक्तित्व का होता है। इसे हेलो इफेक्ट कहते हैं। यह तीस सेकंड का होता है। ऑफिस का पहला दिन हो या किसी से मुलाकात। हर कोई पहले ही दिन अपना प्रभाव छोड़ना चाहता है।
*
आवाज पर नियंत्रण : जब आप पहली बार किसी से मिलते हैं तो वो आपके बोलने के ढंग पर काफी ध्यान देता है। ऐसे में जरूरी है कि धीमे स्वर में बात करें जिससे आवाज विनम्रता, सौम्यता और कोमलता झलके।
*
अच्छा स्वभाव रखे : अच्छे स्वभाव वालो को कोन नही पसंद करेगा। अगर आप भी चाहते है की लोग आपकी तरफ आकर्षित होये तो बस सबके सामने अच्छा स्वभाव रखे। आपका अच्छा स्वभाव सामने वालो को बहुत ही ज़्यादा आकर्षित करेगा। सामान्यत: लोगो मे स्वभाव की बहुत कमी होती है और उनसे लोग बहुत दूर भागते है और वो समझ भी नही पाते है की एसा क्यों हो रहा है। तो अपना स्वभाव लोगो से सामने अच्छा रखे।
*
कपड़ों का चुनाव : साथ ही कपड़ों का सेलेक्शन करते समय सबसे पहले यह ध्यान रखें कि अवसर क्या है, मौसम कैसा है, बिजनेस मीटिंग है, जॉब इंटरव्यू है, पार्टी है या सोशल गैदरिंग, प्रोफेशनल अवसर हो तो आपकी ड्रेस कुछ खास लेकिन सोबर होनी चाहिए। यदि रात की किसी पार्टी में जा रही हैं तो कुछ प्रयोग कर सकती हैं। फॉर्मल कपड़े पहन सकती हैं। लेकिन यदि निश्चित नहीं है तो थोडी परंपरावादी सोच अपनाएं।
*
Eye कांटेक्ट : कहते हैं आंखें दिमाग की जुबां होती हैं। आपके दिमाग में जो कुछ भी चल रहा होता है वह आपकी आंखों से झलक ही जाता है। जितना ज्यादा हो सके पहली मुलाकात के दौरान किसी से भी आई कॉन्टैक्ट बनाए रखें और नजर मिलाकर बात करें।