हर कोई चाहता हैं कि उसका रिलेशनशिप बेहतरीन ढंग से चले जहां दोनों पार्टनर के बीच प्यार और भरोसा हो एवं नोंकझोंक हो तो ऐसी जो इस रिश्ते को और मजबूत करने का काम करें। प्यार के रिश्ते में खुशियां तभी आ सकती हैं, जब दोनों पार्टनर कई अच्छी बातों का ख्याल रखते हैं एवं एक-दूसरे के सुख-दुख और सम्मान के बारे में सोचते हो। ककई बार लोगों के मन में आता हैं कि उनकी रिलेशनशिप अच्छी चल रही हैं या नहीं और वे कहीं कोई गलती तो नहीं कर रहें। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपको अच्छे रिलेशनशिप की निशानियां बताने जा रहे हैं जिन्हें अपने रिश्ते में ढूंढ़कर इनका आंकलन किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं उन बातो के बारे में जो अच्छी रिलेशनशिप को दर्शाती हैं...
अपने फैसलों में शामिल करना
एक अच्छा प्यार का रिश्ता तभी आगे बढ़ सकता है, जब उसमें व्यक्ति अपने फैसलों में अपने पार्टनर को शामिल करे। कई बार पार्टनर द्वारा बताई गई बात आपका काम बना देती है आदि। वहीं, जब वे आपके साथ है तो उनका भी हक बनता है कि वे आपके फैसलों में शामिल हो।
विश्वास करना
किसी भी रिश्ते की अच्छाई ये होती है कि उसमें विश्वास हो, क्योंकि अगर विश्वास की जरा भी कमी होगी तो रिश्ता बिखरने में भी देर नहीं लगती है। पार्टनर एक-दूसरे पर विश्वास करें, शक न करें तो फिर ऐसे रिश्तों की उम्र लंबी होती है। इसलिए किसी भी प्यार के रिश्ते में ये बेहद जरूरी हो जाता है कि दोनों पार्टनर एक-दूसरे पर अट्टू विश्वास करें।
रिश्ते में कम हो रही गर्मजोशी को लेकर होने वाली लड़ाई
अक्सर होता है कि शुरुआत में हम अपने पार्टनर को समय देते हैं, प्यार और सरप्राइज देते हैं। लेकिन धीरे-धीरे ये चीजें कम हो जाती हैं और रिश्ता बोरिंग होने लग जाता है। ऐसे में आपको पार्टनर से सुनना पड़ता है कि 'अब तुम पहले जैसे नहीं रहे।' आप दलील देते हैं कि 'काम बढ़ गया है' इत्यादि। कई बार इस पर नोक-झोंक होती है। ये नोक-झोंक जरूरी होती है क्योंकि रिश्ते के साथ जो जिम्मेदारी आती है उससे आप भाग नहीं सकते। इसलिए बेहतर यही होगा कि कुछ इश्क कीजिए कुछ काम कीजिए।
बराबरी का हक
ये बात सिर्फ प्यार के रिश्ते की ही नहीं है, बल्कि सभी रिश्तों में बराबरी का हक मिलना बेहद जरूरी है। हालांकि, प्यार के रिश्ते में ये बेहद जरूरी हो जाता है। अपने पार्टनर को अपनी बराबरी का हक देना, उसे समाज में एक अलग पहचान दिलाना, घर में बराबरी का हक देना, अपनी जिंदगी में बराबरी का हक देना चाहिए।
पर्सनल स्पेस को लेकर फोने वाली लड़ाई
जीवन में हर व्यक्ति को पर्सनल स्पेस की जरूरत होती है। कई बार मन खिन्न होता है और किसी से भी बात करने का मन नहीं करता है। चाहे वह पार्टनर ही क्यों ना हो। ऐसे में पार्टनर का आपके पर्सनल स्पेस को डिस्टर्ब करना आपको खराब लगता है। आप दोनों की लड़ाई होती है। लेकिन इसमें कुछ गलत नहीं है। अगर आपका मन कुछ समय अकेले रहने का है तो पार्टनर का मन आपको परेशान करने का। ऐसी नोक-झोंक में आप अक्सर चिंता/दुख भूल जाते हैं। वैसे मूड बिल्कुल ठीक ना हो तो थोड़े समय के लिए पार्टनर को अकेला छोड़ देना चाहिए। बाद में आप उन्हें 'परेशान' कर सकते हैं।
सम्मान करना
किसी भी शख्स के लिए ये जरूरी है कि उसे वो सम्मान मिले, जिसका वो असल में हकदार है। वहीं, जो प्यार के रिश्ते लोगों के लिए प्रेरणा बने होते हैं, उनमें पार्टनर एक-दूसरे को सम्मान देते हैं, उनकी इच्छाओं की कद्र करते हैं आदि। इसलिए एक अच्छा रिश्ता निभाना के लिए ये जरूरी है।