पति-पत्नी के बीच झगडे की वजह बनती है ये बातें, जानें और बनाए इनसे दूरी

वैसे तो पति पत्नी के रिश्ते- में कहा जाता है कि जहां प्या्र है वहीं तकरार है। ऐसे में छोटी मोटी लड़ाई तो होती ही रहती है। अब ये तकरार रिश्तेन की मिठास कितना बढ़ाती है या कितनी घटाती है ये तो पता नहीं पर ये हम बता सकते हैं कुछ ऐसे कारण जो आमतौर पर झगड़े की वजह बनते है। इन्हें जानकर इनसे दूरी बनाए रखने में ही आपके रिश्ते की भलाई हैं-

सरप्राइज देना बंद

शादी के कुछ समय बाद पति अपनी पत्नी को सरप्राइज देना बंद कर देता है। ऐसे में महिलाओं को लगता है कि उनका पार्टनर बदल गया है, जोकि रिश्ते में झगड़े का कारण बनता है।
विश्वास की कमी-विश्वास पति और पत्नी के रिश्ते को हमेशा जोड़े रखने में मदद करता है, लेकिन पति को पत्नी पर या पत्नी को पति पर यदि विश्वास नहीं होता है। अगर वो बात बात पर एक दूसरे पर शक करते हैं, या किसी भी बात को लेकर आपस में विश्वास नहीं होता है तो इसके कारण भी पत्नी के बीच झगडे होने के साथ कई बार रिश्ता टूटने की कगार पर भी आ जाता है।

रोमांस खत्म होना

पति-पत्नी जब माता-पिता बन जाते हैं तो जाहिर है उनमें रोमांस खत्म हो जाता है। मगर आपको बता दें कि यह भी आपके बीच झगड़े पैदा करता है। रिश्ते में पहले जैसा प्यार न रहना झगड़े का कारण तो बनेगा ही।

इज्जत न करना

सम्मान देने से हर रिश्ते का महत्व और भी बढ़ जाता है, खासकर पति और पत्नी यदि एक दूसरे को एक समान समझने के साथ एक दूसरे की पूरी इज्जत करते हैं। तो यह रिश्ता खूबसूरत हो जाता है लेकिन यदि हमेशा एक दूसरे का अपमान करना खासकर दूसरों के सामने ऐसा करने से पति पत्नी के बीच के झगडे बढ़ जाते हैं, और फिर वो घर में ही नहीं कहीं भी हो सकते हैं।

दोस्तों को ज्यादा वक्त

छुट्टी के बाद दोस्तों के साथ एंजौय करना सही है लेकिन अपनी पत्नी को समय न देना गलत है। फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम न बिताना मनमुटाव की वजह बनता है।