एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए पति-पत्नी के बीच थोड़ी बहुत तकरार होना बेहद जरुरी है। कहा जाता है कि नाराजगी और लड़ाई-झगड़ों की वजह से रिश्तों में प्यार और मजबूत होता है लेकिन कई बार बात हाथ से निकल जाती है मतलब छोटे-मोटे लड़ाई झगड़े बढ़ा रूप ले लेते हैं और नौबत तलाक तक पहुंच जाती है। बीते कुछ सालों में भारत में तलाक के मामले काफी ज्यादा बढ़ने लगे हैं। हर किसी की तलाक की अपनी वजहें हो सकती हैं लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जो अधिकतर रिश्तों के टूटने की वजह बनती हैं। आज हम आपको उन्हीं में से कुछ कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से लोग एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं।
फाइनेंस को लेकर परेशानीरिश्तों में पैसों का आना भी तलाक की वजह बन जाता है। जब दो लोगों में से कोई एक ज्यादा या कम कमाता है तो इससे सामने वाले के मन में हीन भावना आने लगती है जिससे भी कई बार रिश्तों में खटास आ जाती है। कई बार रिलेशनशिप में एक व्यक्ति काफी खर्चीला होता है जबकि दूसरे व्यक्ति को सेविंग्स का ख्याल ज्यादा रहता है। ऐसे में खर्चों पर बैलेंस ना बन पाने के कारण भी रिश्तों में कड़वाहट आज जाती है
कम्यूनिकेशन प्रॉब्लम्सबहुत से मामलों में तलाक का एक कारण दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहुत ज्यादा बहस और एक-दूसरे से अपने मन की बात ना कह पाना होता है। यह कम्यूनिकेशन प्रॉब्लम घर, जिम्मेदारी या किसी और वजह से भी हो सकती है।
प्यार और इन्टिमेसी में कमीतलाक को लेकर जर्नल फॉर सेक्स एंड मैरिटल थेरेपी में प्रकाशित एक स्टडी में सामने आया है कि प्यार और इन्टिमेसी की कमी तलाक की एक वजह बनती है। इन स्टडी में तलाक ले चुके 2371 लोगों को शामिल किया गया। जिनसे पूछा गया कि लाक के पीछे सबसे बड़ी वजह क्या रही? तो लगभग आधे यानी 47% लोगों ने प्यार और इन्टिमेसी की कमी को तलाक की वजह बताया। साथ ही यह भी पता चला कि एक या दोनों पार्टनर का अपने साथी के लिए प्रेम खत्म हो गया था।
ज्यादा उम्मीदेंकिसी भी रिलेशनशिप को जब समय ज्यादा हो जाता है तो लोग एक-दूसरे से उम्मीदें लगाना शुरू कर देते हैं। कई बार उम्मीदें पूरी ना होने पर रिश्तों में कड़वाहट पैदा हो जाती है। यह भी तलाक के बड़े कारणों में से एक है।
सेल्फ रिस्पेक्टजब दो लोग साथ रहना शुरू करते हैं तो सभी तरह की बातें, हंसी, दुख शेयर करते हैं। इससे दोनों एक-दूसरे के साथ काफी फ्री हो जाते हैं। ऐसे में कई बार एक व्यक्ति कुछ ऐसी बात कह देता है जिससे सामने वाले के दिल को ठेस पहुंचती है। कई बार पति या ससुराल पक्ष की तरफ से बार-बार बेइज्जत होने के कारण अक्सर महिलाएं इस तरह के फैसले लेने पर मजबूर हो जाती हैं।
एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयरएक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर से शादियां टूटने की घटनाएं सामने आती रही हैं। कई बार गुस्से में आकर पार्टनर चीटिंग शुरू कर देते हैं। वहीं, अलग-अलग सेक्शुअल जरूरत और भावनात्मक लगाव की कमी से भी चीटिंग की शुरुआत होती है। बेवफाई कई बार पार्टनर की एक दोस्ती से शुरू होती है। इमोशनल अफेयर आगे चलकर फिजिकल अफेयर में तब्दील हो जाता है और तलाक का कारण बनता है।
फैमिली की जिम्मेदारियांपरिवार की जिम्मेदारियां भी बहुत से कपल्स के बीच तलाक की वजह बन जाती है। फैमिली में पति-पत्नी के अलावा बच्चे भी होते हैं और जब दोनों ही पति-पत्नी वर्किंग होते हैं तो उन्हें बहुत सी चीजों को खुद ही मैनेज करना पड़ता है जैसे कि घर की साफ-सफाई, खाना बनाना, बच्चों की जिम्मेदारी आदि। ऐसे में जब साथ में मिलजुलकर जिम्मेदारियों को नहीं बांटा जाता तो इससे रिश्ते में कड़वाहट आने लगती है और कई बार कड़वाहट इतनी बढ़ जाती है कि नौबत तलाक तक पहुंच जाती है।