रक्षाबंधन का त्योंहार रिश्तों को मजबूती देने का सुनहरा अवसर होता है। जिसके सहारे बचपन की यादों को ताजा किया जा सकता हैं। बचपन का वो रूलाना, मनाना और हंसाना जैसी यादों को याद करने का दिन होता हैं। इस दिन को और यादगार बनाया जा सकता हैं अपनी बहन को कुछ ऐसे गिफ्ट्स देकर जो उनके चहरे की मुस्कान को और बाधा दे। इसलिए अज हम आपके लिए गिफ्ट्स के कुछ ऐसे आप्शन लेकर आए हैं जो बहन के प्रति आपके प्यार का इजहार करने का जरिया बनेंगे।
* स्मार्ट फोन या टैबलेट बाजार में इलेक्ट्रॉनिक गुड्स की होड़ लगी ही रहती है, लेकिन त्योहार के मद्देनजर नए आइटम्स आ गए है। आधुनिक डिजिटल युग में हर कोई नए इलेक्ट्रॉनिक गुड्स को लाइक करता है। ऐसे में यह गिफ्ट पैक के तौर पर सही ऑप्शन हो सकता है। आप अपनी बहन को ऐसा स्मार्टफोन या टैबलेट गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं, जिसमें अपडेट फीचर्स हों। यह सच है कि जैसे ही उसकी पसंद का फोन उसे गिफ्ट के तौर पर देंगे, उसका चेहरा चमक उठेगा। राखी या किसी भी त्योहार का मकसद भी तो यही होता है कि घर में खुशियां आएं। लखनऊ के हरने वाले संदीप गर्ग कहते हैं कि इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक गुड्स देना सही आॅप्शन है। उन्होंने अपनी बहन से पूछ लिया है और उसे नया स्मार्ट फोन गिफ्ट करने जा रहे हैं।
* म्यूजिक आइटम्स आपकी बहन को संगीत में दिलचस्पी है और उसे म्यूजिक सुनना अच्छा लगता है तो म्यूजिक सिस्टम गिफ्ट कर सकते हैं। बाजार में अलग-अलग कंपनियों के एक से बढ़कर एक म्यूजिक आइटम हैं, जो लेटेस्ट टेक्नॉलजी से लैस है। गोमती नगर में रहने वाले रचित कहते हैं कि उनकी सिस्टर इन दिनों म्यूजिक क्लास अटेंड कर रही है। उसे गाने का शौक है। इसलिए उन्होंने उसे गिटार गिफ्ट करने का फैसला किया है। शायद वह इसे देखकर बहुत खुश होगी। वह कई दिनों से इसे खरीदने की सोच रही है और मैं उतने ही दिनों से गिटार के लिए पैसे इक्ट्ठा कर रहा हूं। राखी से बढ़िया दिन भला क्या हो सकता है। इसके अलावा होम थिएटर भी गिफ्ट करना एक अच्छा आइडिया साबित हो सकता है। अच्छा तो यह रहेगा कि आप बहन को शॉप पर साथ लेकर जाएं।
* डेकोर आइटम्स भी हैं राइट चॉइस यह तो हम सभी जानते हैं कि हर महिला अपने घर को सजाकर रखती है। इस मौके पर आप उसके घर को सजाने में उसकी हेल्प कर सकते हैं। ऐसे में ऑयल पेंटिंग जैसी चीज में गिफ्ट में देना सही है। गोमती नगर, इंदिरा नगर, आलमबाग, अमीनाबाद और हजरतगंज के बाजार में आपको ऐसे सामान आसानी से मिल सकते हैं। ऐसे में आप उसे लाइट और साउंड से जुड़ी होई कोई चीज जैसे कि साइड टेबल लैंप भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा बेस्ट ऑप्शन यह भी है कि आप उसे अपने साथ बाजार लेकर जाएं और उसकी जरूरत और पसंद के डेकोर आइटम्स उसे दिला दें।
* चॉकलेट और स्वीट्स तो मस्ट है चॉकलेट और स्वीट्स के बिना तो कोई सेलिब्रेशन अधूरा है। आप गिफ्ट के तौर पर भले ही कुछ भी अपनी सिस्टर के लिए लेकर जा रहे हैं, चॉकलेट और मिठाइ के बिना बात नहीं बनने वाली है। इसलिए इसकी खरीदारी पहले कर लें। मार्केट में अलग-अलग ब्रांड के चॉकलेट्स उपलब्ध हैं। उनकी पैकेजिंग आपके दिल को छू सकती हैं। चॉलकेट की सबसे खास बात यह होती है कि यह आपको पुरानी यादों में लेकर जाती है। इसके अलावा घर में बच्चों को यह आज भी पसंद आती है। दूसरा यह कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं।