इस वैलेंटाइन प्रपोज करने के लिए अपने में कॉन्फिडेंस लाये इस तरह

वैलेंटाइन को आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। सभी लोग इस दिन की तैयारी बड़े अच्छे से करते हैं। खासकर कि लड़के इस दिन को यादगार बनाने के लिए भरपूर कोशिश करते हैं। कई लड़के इस दिन अपने प्यार का इजहार करने की चाहत रखते हैं लेकिन आत्मविश्वास की कमी के चलते वे अपना 'हाल ए दिल' बयां नहीं कर पाते। इसलिए आज हम लेकर आए हैं आपके लिए कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप वैलेंटाइन पर प्रपोज करने के लिए खुद में कॉन्फिडेंस ला सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन टिप्स एक बारे में।

* अपने मन से नकारात्मक सोच निकालें : यदि जिंदगी में आप कुछ पाना चाहते हैं तो अपनी गलत सोच को भी अच्छी सोच में बदलें। एैसा करने से आपके अंदर आत्मविशवास की ताकत काम करने लगेगी।

* अपनी ड्रेसिंग में सुधार करे : आप जब भी प्रपोज करने जाते हो तो अपने ड्रेस का ध्यान जरुर रखे। जब भी कपड़े खरीदने जाये तो ऐसे कपड़े ख़रीदे जो आपको कॉन्फिडेंस दे। आप कभी भी यह नोट जरुर करना की जब आप अच्छे तरह से तैयार होते है और आपका ड्रेसिंग जब अच्छा रहता है तो आप तब खुद को आत्मविश्वास से भरा हुआ पाएंगे क्योंकि इससे हमको लोगो का सामना करने का आत्मविश्वास मिल जाता है।

* जिम्मेदार बनें : आप चाहे कॉलेज में पढ़ते हो या फिर जॉब करते हो। आप धीरे-धीरे छोटी-छोटी जिम्मेदारियों को लेना शुरू कर दें और उस जिम्मेदारी को पूरे जोश के साथ करें। जैसे आज में दो घंटे ज्यादा पढ़ सकता हूं या ऑफिस में किसी कठिन काम को करने के लिए अपना मन बनाएं। एैसा करने से आपके अंदर आत्मविश्वास आने लगेगा।

* आखों में आंखे डालकर बात करना सीखें : आत्मविश्वास के लिए यह जरूरी है कि आप आंखों में आंखें डालकर कर बात करें। इससे एक तो आपके अंदर का डर खत्म होगा दूसरा आपको अपने उपर भरोसा करना आएगा।

* खुद के साथ झूठ न बोले : अपने अंदर की किसी भी तरह की कमी को खुद के साथ शेयर करें। खुद से बात करें हर उस चीज को मानें जो आपके अंदर है। यदि आपके अंदर कोई कमी है तो उसे अपने से ना छुपाएं उसे मानें और उस कमी पर काम करें।

* समय के अनुसार बदलें : यदि आप समय के अनुसार अपने आप को नहीं बदल सकते हो तो इससे आपके अंदर कभी भी आत्मविश्वास नहीं आएगा। समाज में जैसे चल रहा है उसकी तरह से बात करनाए उसी तरह के माहोल को फेस करना आदि आपको करना चाहिए। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप बदलते समाज के अनुसार गलत चीजों को भी अपनाने लगें।