जापान के वैज्ञानिकों ने ऐसे कॉन्डम का आविष्कार किया है जो इंसान के बाल जितने पतले हैं और ये कॉन्डम इन दिनों कपल्स द्वारा ज्यादा पसंद किए जा रहे है। मार्केट में जो कॉन्डम बिकते हैं उनकी मोटाई 0.06mm है, जबकि जापानी कॉन्डम की मोटाई 0.038mm है। इस वजह से इसे 003 कॉन्डम भी कहा जाता है। जापानी वैज्ञानिकों का दावा है कि ये कॉन्डम सबसे पतले और सबसे सुरक्षित है। काफी पतले होने की वजह से इस तरह के कॉन्डम की डिमांड ज्यादा है। दरअसल, सहवास के दौरान कॉन्डम की मौजूदगी का अहसास नहीं होता और प्लेजर व ऑर्गेजम दोगुना मिलता है। वही सेक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि यौन संबंधों के दौरान इनके इस्तेमाल से किसी तरह की परेशानी नहीं होती और कोई प्रेग्नेंसी होने के आसार भी नहीं होते
वही सेक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कॉन्डम को खरीदते वक्त यह जरुर देखे कि वह किस मटीरियल के बने हुए हैं। कुछ कॉन्डम लेटेक्स तो कुछ नॉन-लेटेक्स मटीरियल के बने होते हैं, जैसे कि पॉलीयूरिथेन और पॉलीआइसोप्रीन। अगर लेटेक्स से आपको एलर्जी है तो फिर आप लेटेक्स कॉन्डम न खरीदें। फिर चाहे वह कितने भी पतले क्यों न हों। कई पतले कॉन्डम ऑइल बेस्ड लुब्रिकेंट्स के साथ आ रहे हैं। ऐसे कॉन्डम के बजाय वॉटर बेस्ड या फिर सिलिकन बेस्ड कॉन्डम का यूज करें।