शादी के बाद जब भी कोई लड़की नए घर में जाती हैं तो उसकी जिंदगी में बहुत बदलाव आता हैं। घर की बहु के सामने घर की जिम्मेदारियों के साथ ही घरवालों के साथ रिश्तों को मधुर बनाने की जिम्मेदारी होती हैं। ऐसे में अगर नई बहु को सास का सपोर्ट मिल जाए तो उसके लिए नए माहौल में ढलना आसान होता हैं। सास और बहु का रिश्ता आपसी सम्मान पर टिका होता हैं। बहू भी सास को वो इज्जत और प्यार देगी जो सास से बहु को मिलता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने घर आई नई बहू के साथ रिश्तों को अच्छा कर सकते हैं। चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में...
बहू को समझने की करें कोशिशकिसी भी रिश्ते में प्यार और बॉन्डिंग को बढ़ाने के लिए एक-दूसरे को समझना बहुत ही जरूरी है। चाहे वो रिश्ता कोई भी हो, एक-दूसरे को अगर आप समझेंगे, तो रिश्ता निभाना काफी आसान हो जाएगा। आपके घर में जब नई बहू आती है, तो उसे घर के किसी भी सदस्य के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है। न उन्हें लोगों के नेचर के बारे में पता होता है और न ही किसी के पसंद और नापसंद के बारे में पता होगा। इसलिए आपकी जिम्मेदारी होती है कि आप उन्हें घर के हर एक सदस्य के बारे में बताएं और अपनी बहू को भी समझें। ऐसा करने से बहू भी आपको समझने की कोशिश करेगी और आप दोनों का रिश्ता बेहतर होगा।
बेटे के साथ बिताने दें समयनई-नई शादी में पति-पत्नी को एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने का भरपूर समय मिलना जरूरी होता है। ताकि वे एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ सकें। ऐसे में सास की जिम्मेदारी होती है कि वे अपनी बहू को अपने बेटे के साथ समय बिताने का पूरा मौका दे। साथ ही उन्हें एक साथ घूमने की आजादी दे। इसके लिए आप अपनी बहू को छोटे-मोटे सप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं। इससे बहू का सास के प्रति प्यार बढ़ेगा।
किसी और के साथ तुलना करने से बचेअमूमन तौर पर हम सब ने यह सुना होगा कि की “अरे उसकी बहू को देखा वह कितनी अच्छी है “। ऐसी बात हर बहु को उसके ससुराल में सुनने को मिल ही जाती है। आपको यह समझना है की फलाने की बहु अलग किस्म की है और आपकी बहु का अलग व्यक्तित्व है। अगर आप किसी और से उसकी तुलना करेंगे तो सोचिये की किस कदर उसके दिल को ठेस पहुंचेगी। जैसी भी है आपकी बहु है और उसे दिल से अपनाये।
बहू पर न डालें प्रेशरशादी के बाद जब लड़की अपने ससुराल जाती है, तो वह ससुराल में काफी प्रेशर फील करती है। घर के काम से लेकर परिवार के लोगों के प्रति जिम्मेदारियों को झेलना काफी मुश्किल भरा होता है। ऐसे में सास को अपनी बहू का सपोर्ट करना चाहिए। उनकी टेंशन को कम करने के लिए उनसे बातें करें और पूछें कहीं कोई परेशानी तो नहीं। अगर कुछ परेशानी हो रही है, तो बहू की परेशानी को कम करने की कोशिश करें। उनके काम में साथ दें। अगर आपकी बहू वर्किंग है, तो घर के काम में उनका साथ दें। उन्हें सपोर्ट करें। ऐसा करने से सास- बहू के बीच का रिश्ता मजबूत होगा।
बेटे के खिलाफ ही सही लेकिन बहु का साथ देअगर आप वाकई में अपनी बहू को बेटी की तरह मानते हैं तो उसका साथ दें। भले ही आपको अपने बेटे के खिलाफ खड़े होना पड़े लेकिन अगर आपकी बहु सही है तो इसमें कुछ गलत नहीं है। कई बार ऐसा होता है की लड़की ससुराल में अकेले पड़ जाती है कोई भी परेशानी होती है तो वो खुद ही झेलते रहती है। ऐसे में आपका द्वारा बढ़ाया गया हाथ आपको और एक दूसरे के पास लाएगा।
बहू के साथ बिताएं थोड़ा समयकिसी को समय देने से एक-दूसरे को समझने का मौका मिलता है। जिस तरह आप अपने घर के अन्य सदस्यों के साथ घूमने जाती हैं, उसी तरह आप अपनी बहू के साथ भी बाहर जा सकती हैं। घर के बाहर नहीं जाना है, तो छत पर उनके साथ कुछ समय बैठकर चाय पिएं। उनके साथ कुकिंग में मदद करें। ये छोटी-छोटी बातें आपके और आपके बहू के बीच प्यार और बॉन्डिंग को बढ़ा सकती हैं।
अगर कुछ काम नहीं आता है, तो आप उन्हें सिखाएंहर व्यक्ति हर एक काम में परफेक्ट नहीं होता है, ऐसे में अगर आप अपनी बहू से ये उम्मीद करते हैं कि वे हर काम में परफेक्ट हो, तो ये बिल्कुल गलत है। अगर आपकी बहू कुछ काम को ढंग से नहीं कर पा रही है, तो उसे ताने या फिर सुनाने के बजाय उसे अच्छे से समझाएं और उस काम को सिखाएं। ऐसा करने से आपके और आपके बहू के बीच रिश्ता अच्छा होगा। वहीं, अगर आप बहू की गलती पर उन्हें ताने या फिर सुनाना शुरू करते हैं, तो इससे आपके बीच मन-मुटाव बढ़ सकता है।
मायके वालों से मिलने पर पाबंदी ना लगाएजिस तरह आप चाहते हैं कि शादी के बाद भी आपकी बेटी मायके आती रहे आपसे मिलने। ठीक वैसे ही बहु भी तो किसी की बेटी है, उसका भी मन करता होगा माँ-बाप से मिलने का। तो फिर उसे मायके ना जाने देना क्या अच्छी बात है? अगर अभी तक आप ऐसा कर रहे थे तो इसे करना बंद कर दे शादी ही हुई है नाकि आपने कोई बधुआ मजदुर खरीदा है।