क्या आप भी हाल ही में बने हैं पैरेंट्स, इन 6 चीजों से बेहतर होगा बच्चे का पालन-पोषण

शादी के बाद रिलेशनशिप में बड़ा बदलाव आता हैं जब घर में नए मेहमान के तौर पर बच्चा आता हैं। पेरेंट्स बनने के बाद रिलेशनशिप का एक नया दौर शुरू होता हैं जो कि बहुत चेलेंजिंग होता हैं। इस दौरान पेरेंट्स को अपने बच्चे के सही लालन-पालन की चिंता लगी रहती हैं और इसी के साथ ही अपने रिश्ते में भी संतुलन बनाने की जरूरत होती हैं ताकि किसी एक पार्टनर को ऐसा ना लगे कि बच्चे की जिम्मेदारी सिर्फ उनपर आ गई। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनका ध्यान रख दोनों पार्टनर्स को अपने बच्चे का पालन पोषण खुद ही समझदारी के साथ करना होता है।

आपस में बातचीत करें

क्या आप भी नए पैरेंट्स बने हैं? तो आप यह समझ लें की अब आपकी जिंदगी बदलने वाली है। ऐसा सभी नए पैरेंट्स के बीच में होता है। कई बार ऐसा भी होता है की इस बदलते माहौल के बीच आपका आपके पार्टनर्स के साथ झगड़ा या फिर अनबन होने लगती है। जिससे कई तरह की चीजें बिगड़ने लगती है। लेकिन क्या आपको पता है की ऐसा क्यों होता है की आपका आपकी पार्टनर के साथ अनबन हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप दोनों के बीच में बातचीत कम होती है और जो बातचीत होती भी है तो वो किसी हल पर नहीं पहुंचती। जिस कारण इस तरह की चीजें सामने आती है। इन सबसे छुटकारा पाने के लिए आपको कई तरह की चीजों को ध्यान में रखना चाहिए जिससे आप अपने परिवार को अच्छे से बिना किसी दिक्कत के चला सकें।

दिक्कतों को समझें


अगर आप भी नए पैरेंट्स बने हैं या फिर बनने जा रहे हैं तो इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है की आप परेशानियों को समझें। आप परेशानियों को जितना जल्दी समझेंगे उतना ही जल्दी आपके परेशानियों में सुधार आएगा। जब आप नए पैरेंट्स बनते हैं तो आपको इस बारे में किसी तरह का अनुभव नहीं होता कि आप अपने बच्चे को किस तरह से पालेंगे या फिर उसे कैसे बड़ा करेंगे। इसके लिए जरूरी है की आप अपने बच्चे के पालन पोषण के लिए किसी भी चीज को पहले समझने की कोशिश करें।

साथ में हल निकालें

पति-पत्नी को जरूरी है की वह अपने बच्चे के बारे में आपस में बातचीत कर बच्चे के भले के लिए सोचें। आप सामने आई किसी भी दिक्कत को अकेले संभालने की कोशिश न करें इससे आपको गलत सही बताने वाला कोई नहीं होता। इसलिए जरूरी है की आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर ही किसी तरह का फैसला लें। जो आपको किसी चीज को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।

परिवार के साथ घूमने जाएं


किसी भी रिलेशनशिप में सबसे ज्यादा जरूरी होता है आपस में समय बिताना बहुत जरूरी होता है। लेकिन कई रिलेशनशिप में ऐसा नहीं होता जो कि रिश्तो को खराब करने का काम करता है। ऐसा ही आप जब नए पैरेंट्स बनते हैं तो आपको भी अपने पार्टनर और बच्चे के साथ बाहर जाकर घूमना-फिरना चाहिए जिससे आप ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताएं। जिससे आपको किसी भी चीज को समझने में ज्यादा समय न लगे।

पालन पोषण सीखें

इन सबसे अलग होकर देखें तो आपको अच्छा पैरेंट्स बनने के लिए आपस में बात करके एक-दूसरे से चीजें सीखनी चाहिए। जरूरी नहीं की सिर्फ बच्चे की मां ही बच्चे को नहलाए उसको खाना खिलाएं या फिर उसका डायपर बदले। बच्चे के पिता को भी इस तरह की चीजों को सीखना चाहिए।

पति-पत्नी आपस में झगड़ा न करें


कई बार बच्चे की चीजों को लेकर पति-पत्नी आपस में ही बहस करने लगते हैं या फिर एक-दूसरे पर गुस्सा करने लगते हैं। जो कि आपके रिश्ते खराब करने का काम करता है। लेकिन आप कोशिश करें की अगर बच्चे को लेकर कोई ऐसी चीज होती है जिससे आपको गुस्सा आए तो आप गुस्सा न करके अपने पार्टनर के साथ प्यार से बात करें। इससे आपका रिश्ता भी मजबूत होगा साथ ही आपको अपने पार्टनर को भी समझने का मौका मिलेगा।