शादी के बाद लड़कियां अपनी मां से कभी ना करें ससुराल से जुड़ी इन 5 बातों का जिक्र

शादी किसी की भी जिंदगी का ऐसा पल होता हैं जिसके बाद उनके जीवन में बहुत बदलाव आते हैं। खासतौर से लड़कियां जो शादी के बाद अपने ससुराल आती हैं और अब यही उनका घर होता हैं। लड़कियों द्वारा उठाया गया कोई भी कदम ससुराल की गरिमा और सम्मान से जुड़ा होता हैं। हांलाकि लड़कियां अपनी मां से बातचीत करती हैं और ससुराल से जुड़ी कई बातें उन्हें बताती हैं। ऐसे में लड़कियों को समझदारी दिखाते हुए यह ध्यान रखने की जरूरत होती हैं कि अपनी मां से ससुराल के बारे में क्या कहना चाहिए और क्या नहीं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं ससुराल से जुड़ी कुछ ऐसी बातों के बारे में जिनका अपनी मां से कभी जिक्र नहीं किया जाना चाहिए।

हर दिन हर चीज के बारे में बताना जरूरी नहीं

शादी के शुरुआती दिनों में हर मां के मन में ये सवाल रहता है कि 'मेरी बेटी खुश तो है?' ऐसे में उन्हें अपने दिन के बारे में बताने में कोई हर्ज नहीं। हालांकि, बीतते समय के साथ इस चीज में कमी आना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह चीजों को तीसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण से देखेंगी। ऐसे में ये काफी हद तक संभव है कि वह कुछ चीजों को लेकर आपत्ति दर्ज करें, जो आपके मन में भी शंका का बीज बो दे। घर में जरा सी भी बहस होती है, तो मां की कही बात और ज्यादा नकारात्मकता के साथ आपके दिमाग में आएगी। इससे आपको सबकुछ ही नेगेटिव लगने लगेगा।

पति से हुआ झगड़ा

दुनिया में ऐसा शायद ही कोई कपल हो, जिनके बीच में बहस या झगड़े न होते हों। लेकिन क्या इसके बारे में आपको अपनी मां को बताना चाहिए? ये इस बात पर निर्भर करता है कि बात कितनी गंभीर है। अगर छोटी-मोटी बात पर आपके बीच में बहस हुई है, तो इसे अपने घर पर शेयर न करें। वहीं अगर झगड़ा काफी गंभीर था या कुछ ऐसा हुआ हो, जिससे आप आहत हुई हों या चोट पहुंची हो, तो इसके बारे में मां को बताने से झिझकें ना।

सास की बातों के बारे में

सास ने आपसे क्या कहा और क्या नहीं, इससे जुड़ी हर चीज आपको मां के साथ शेयर करने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी और सास की अपनी एक आपसी समझ है। इसमें अगर तीसरा व्यक्ति अपनी सोच डालेगा, तो चीजें बिगड़ेंगी ही। हालांकि, इस मामले में भी ये ध्यान रखें कि अगर सास कुछ ऐसा कर या कह रही है, जो आपको बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है, तो इसे खुलकर अपने घर पर बताएं, ताकि चीजों को और बिगड़ने या गंभीर रूप लेने से पहले रोका जा सके।

फैमिली से जुड़ी गॉसिप्स

कोई परिवार ऐसा नहीं, जहां रिश्तेदारों के बीच में अपनों को ही लेकर गॉसिप्स न होती हों। बेहतर तो यही है कि आप इस तरह की चर्चा से दूर ही रहें। हालांकि, दूसरों से जुड़ी गॉसिप्स को सुनने के लिए अगर आपको जबरन शामिल किया ही जाता है, तो बात को वहीं सुनकर खत्म करें, इसे अपनी मां से बात करते हुए और न बढ़ाए व प्रचारित करें।

परिवार से जुड़े कुछ राज

कई फैमिली के अपने कुछ राज होते हैं। चूंकि अब आप उस परिवार का हिस्सा बन चुकी हैं, ऐसे में कोशिश करें कि इसे मां को न बताएं। अगर ये बात बाहर जाती है या वह किसी और को बताती हैं, तो ये आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। आप पर से ससुरालवालों को विश्वास उठ जाएगा, जो शादीशुदा जिंदगी के लिए ठीक नहीं।