रिलेशनशिप में कभी ना आने दें ये झूठ, बर्बाद हो सकता हैं आपका रिश्ता

रिश्ते बेहद नाजुक होते हैं जिन्हें सही से संभाला ना जाए तो बात बिगड़ने में देर नहीं लगती हैं। रिश्ते में ईमानदारी का होना सबसे जरूरी है। भरोसा डगमगाता हैं तो एक मजबूत और खुशहाल रिश्ते को भी तबाह होने में समय नहीं लगता हैं। जब तक दो लोगों के बीच विश्वास कायम रहता है, तब तक कोई भी मुसीबत आपके रिश्ते को नुकसान नहीं पहुंचा सकती है। लेकिन जैसे ही रिश्ते में झूठ आ जाता हैं तो इसकी नींव कमजोर पड़ने लगती हैं और रिश्ते की मजबूती को नुकसान पहुंचता हैं। कोई भी झूठ फिर चाहें वह छोटा हो या फिर बड़ा ये रिश्ते में एक्सेप्ट नहीं होता। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे झूठ की जानकारी देने जा रहे हैं जी अक्सर रिलेशनशिप में लड़ाई का कारण बनते हैं। इन्हें जानकर इनसे बचने में ही आपकी भलाई हैं।

सैलरी के बारे में झूठ बोलना

अपनी जीवनशैली और सैलरी के बारे में झूठ बोलने से आप थोड़े समय के लिए आपके पार्टनर के सामने अच्छा इम्प्रेशन बना सकते हैं। लेकिन याद रहें, अगर आप किसी ऐसे चीज के होने का दिखावा कर रहे हैं जो आपके वास्तविक जीवन में नहीं हैं तो इससे आपका रिश्ता खराब हो सकता है। जैसे हैं वैसे ही दोनों को एक-दूसरे को स्वीकार करने की आवश्यकता होती है। इससे आपके रिश्ते में विश्वास बना रहता है और रिश्ता लंबे समय तक चलता है।

बीमारी से जुडा झूठ

कुछ बीमारियां जान लेकर दम लेती हैं और कुछ जिंदगी भर तक जुडी रहती हैं। यदि आप किसी ऐसी बीमारी से पीडित हैं जो पीढी दर पीढी चली आ रही है तो अपने पार्टनर को इसके बारे में बताना बेहद जरूरी है। क्योंकि ये बीमारी आपकी आने वाली नसल पर भी अपनी चाप छोडेगी।

अपने एक्स पार्टनर के बारे में छुपाना
अगर आप अपने एक्स पार्टनर से अभी भी बात करते है तो यह बात आपको अपने पार्टनर को जरूर बतानी चाहिए, क्योंकि अगर कभी आपके पार्टनर को इस बात का पता चल गया तो यह आपके रिश्ते में कड़वाहट पैदा कर सकता है। इसी वजह से वह आप पर हमेशा शक करेगा। यही नहीं इस बात के चलते शायद वह आपसे अपना रिश्ता भी खत्म कर सकता है।

परिवार से संबंधित झूठ

हम रिश्तों को जोडते वक्त इतने जज्बाती हो जाते हैं कि हकीकत को भूल जाते हैं। किसी को खोने का डर हमें झूठ बोलने पर मजबूर करता है। शादी के बाद, आपकी प्रेमिका आपकी पत्नी बन कर आपके परिवार में रहने आएगी। आपके परिवार से जुडा कोई सच यदि उन्हें शादी के बाद पता चलेगा तो उन्हें दुख होगा। यह झूठ आपके रिश्ते की नीव को भी हिला सकता है।

अपने असली स्वभाव को छुपाना

प्यार में इंसान अपनी ही ख्याली दुनिया में खो जाता है। किसी का प्यार पाने के लिए वह एक झूठा मुखौटा पहनता है। एक ऐसा व्यक्तित्व पेश करता है जोकि वो असल में है ही नहीं। यदि आप एक नकली शख्सियत से प्यार करेंगे तो कभी भी उसके गुणों व अवगुणों को जान नहीं पाएंगे। हो सकता है कि वो एक सामान्य व्यक्ति ना हो। ऐसे शख्स से दूर रहें।

भावनाओं से जुड़े झूठ

क्या आप अपने पार्टनर के साथ लड़ाई के दौरान अपनी भावनाओं या चिंताओं को दबा देते हैं और उनके द्वारा कुछ पूछने पर केवल 'मैं ठीक हूं' कहकर झूठ बोलते हैं? तो ऐसे में अपनी भावनाओं को मन में रखना और मन ही मन उसके बारे में चिंता करना किसी भी रिश्ते के लिए ठीक नही माना जाता है। आप इसे एक छोटी झूठ मानते हैं लेकिन वास्तव में यह आपके रिश्ते को कमजोर बना देता है।