मदर्स डे (Mothers Day) यानी मातृ दिवस आने वाले रविवार यानी 8 मई को मनाया जाएगा। यह दिन हर बच्चे और मां के लिए खास होता है, क्योंकि इस दिन बच्चे अपनी मां को यह बताने की कोशिश करते हैं कि वह उन्हें कितना प्यार और सम्मान देते हैं। वैसे तो मां का शुक्रिया अदा करने का कोई दिन नहीं होता है। हर दिन, हर पल, मां के लिए, उसके प्यार के लिए समर्पित होता है। ऐसे में अगर आप अपनी मदर्स डे पपर मां के लिए गिफ्ट तलाश रहे हैं, तो चलिए इसमें हम आपकी मदद करते है। हम आपके लिए कुछ गिफ्ट ऑप्शंस लेकर आए हैं। ये सब गिफ्ट डिफरेंट टाइप के हैं, जिन्हें आप अपनी मम्मी को मदर्स डे पर दे सकते हैं।
मेडिकल एसेंशियल्सहर बच्चे की सबसे पहली चाहत येही रहती है कि उसकी मां स्वस्थ रहे। ऐसे में मदर्स डे के मौके पर आप अपनी मां को मेडिकल एसेंशियल्स गिफ्ट दे सकते है, दरअसल, मां अपने बच्चों का ख्याल रखने में खुद का ख्याल रखना भूल जाती है। ऐसे में अगर आप अपनी केयर और प्यार अपनी मां को दिखाना चाहते हैं तो उन्हें मेडिकल टूल्स जैसे- बीपी मशीन, डायबिटीज जांचने की मशीन या मेडिकल एसेंशियल बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं।
स्किन केयर प्रोडक्टअगर आप चाहते हैं कि आपकी मां हमेशा जवां और खूबसूरत दिखें, तो आप उन्हें स्किन केयर प्रोडक्ट की एक पूरी रेंज गिफ्ट कर सकते हैं। जिसमें उनके लिए डे, नाइट क्रीम से लेकर फेस ऑयल, अंडर आई क्रीम और वो सारी जरूरी चीजें शामिल हो सकती हैं जो बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं को करनी चाहिए।
अंडर आई क्रीममां अपने बच्चों को सुकून की नींद देने के लिए खुद रात भर जागती है। ऐसे में उनकी आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स पड़ जाते हैं। ऐसे में आप अपनी मां को इस मदर्स डे पर आई क्रीम गिफ्ट कर सकते हैं। नाइट क्रीम स्किन में ओबर्स्व हो जाती है और उसे अंदर से रिपेयर करती है। विटामिन सी और बी3 युक्त आई क्रीम ही खरीदें।
फिटनेस बैंडमदर्स डे पर अपनी मां को देने के लिए फिटनेस बैंड एक बेहतरीन गिफ्ट है। यह ना सिर्फ उनके हर मूवमेंट की नजर रखेगा, बल्कि उन्हें फिटनेस के प्रति जागरूक भी करेगा। ऐसे में उनकी हेल्दी लाइफ के लिए उन्हें फिटनेस ट्रैकर या बैंड तोहफे के तौर पर दे सकते है।
सिल्क साड़ीमदर्स डे पर गिफ्ट की हुई सिल्क की साड़ी उन्हें बेहद पसंद आएगी। इस मदर्स डे को खास बनाने कि लिए अपनी मम्मी को उनके फेवरेट कलर की सिल्क साड़ी गिफ्ट करें।
ज्वेलरी
ज्वेलरी या गहने औरत का सबसे खूबसूरत श्रृंगार होते हैं। अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप उन्हें गोल्ड या डायमंड की अंगूठी, चेन, पेंडल सेट आदि गिफ्ट कर सकते हैं या फिर आप कोई एंटीक या आर्टिफिशियल चीज भी उन्हें दे सकते हैं। मां के लिए कभी भी बच्चों के गिफ्ट का कोई मोल नहीं होता है। ऐसे में आप अपने बजट के हिसाब से अपनी मम्मी के लिए ज्वेलरी सेलेक्ट कर सकते हैं।
डेट विद मॉम अक्सर आप अपने दोस्तों के साथ तो घूमने तो जाते ही हैं, लेकिन इस मदर्स डे पर आप अपनी मम्मी को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें डेट पर ले जा सकते हैं और उनकी पसंद की जगह पर उन्हें खाना खिलाना या मूवी दिखाना ऐसी चीजें करके उनका दिन बना सकते हैं, क्योंकि हर मां अपने बच्चों के साथ समय बिताना चाहती है, लेकिन आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में बच्चे भी अपने मां-बाप को समय नहीं दे पाते हैं, ऐसे में उनके साथ कुछ समय बिताना सबसे बड़ा गिफ्ट हो सकता है।