पार्टनर के साथ सम्बन्ध बनाने के लिए जरूरी नहीं की आप रात को ही चुने I सम्बन्ध सुबह के समय भी बनाया जा सकता है ज्यादातर मर्द सुबह ही सम्बन्ध बनाने को सोचते है I क्यों की सुबह के समय वो खुद को फ्रेश और ऊर्जा से भरपूर मानते है I यह समय वो होता है जिसमे वह दिन भर के काम की टेंशन से दूर होते है I और आपकी पत्नी इस समय बच्चो को स्कुल बजने की टेंशन मे लगी रहती है I ऐसे मे पति अपनी पत्नी को सम्बन्ध बनाने के लिए क्या क्या करते है आइये जाने कुछ ऐसी ही खास बातो को ...........
1. सुबह सुबह सम्बन्ध बनाने के लिए लडके रात को तैयारी कर लेते है I सुबह सुबह ताजगी का अहसास हो इसके लिए वो अपने पास कैंडी को रखकर सोते है I जिस की वजह से ताजगी बनी रहती है I
2. सुबह के समय कोमल स्पर्श करते हुए आप अपनी भावनाओ के बारे मे अपनी पत्नी को अहसास कराए I उसे अपने स्पर्श से अहसास कराए की इस समय वह आप से क्या चाहते है I
3. पति को अपनी पत्नी की भावनाओ की कद्र करनी चाहिए I सारे दिन काम करने के बाद उसे रात मे आराम करने का मोका मिलता है I पति को उसके कामो मे मदद करनी चाहिए I कभी कभी मोका मिलने पर उसकी तारीफ भी कर देनी चाहिए I इससे वह आपकी बात समझेगी की आप उनसे कब सम्बन्ध बनाना चाहते हो
4. पत्नी को उसके पति का साथ मे रहना अच्छा लगता है I वह भी यही चाहती है की उसका पति उसे अहमियत दे I अपनी पत्नी बातो को छुपाने की बजाये उनसे हर बात को बता देना चाहिए I इससे वह अच्छा महसूस करेगी और आपकी बातो को वह मान लेगी की आप उससे क्या चाहते होI