अपनी महिला पार्टनर से ये झूठ बोलते हैं पुरुष, जानें इनके बारे में

कोई भी रिश्ता प्यार और विश्वास पर टिका होता है और उसमें आया किसी भी प्रकार का झूठ रिश्ते को नुकसान पहुंचाने का काम करता हैं। लेकिन ऐसा तो नहीं हैं कि सभी सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र है जो हमेशा सच ही बोलते हैं। इंसान अपनी जिंदगी में कई मौकों पर झूठ बोलता हैं और कोशिश करता हैं कि वह झूठ उसके पार्टनर के सामने ना आए। हांलाकि कई बार लोग रिलेशनशिप में बहस, लड़ाई या पार्टनर को हर्ट करने से बचने या पार्टनर को खुश रखने के लिए भी झूठ बोल देते हैं। आज हम आपको ऐसे झूठ के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अक्सर पुरुष अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड से बोलते हैं। आइये जानते हैं एक रिलेशनशिप में पुरुषों द्वारा अधिकतर किस तरह के झूठ बोले जाते हैं।

मैं सिंगल हूं

अक्सर देखा जाता है कि किसी रिलेशनशिप में रहते हुए जब पुरुष किसी दूसरी महिला की ओर आकर्षित होते हैं तो वह उससे झूठ बोल देते हैं कि वह सिंगल हैं। इस तरह का झूठ बोलकर पुरुष चाहते हैं कि सामने वाली महिला उनसे बात करना बंद ना कर दे।

तुम बहुत सुंदर दिख रही हो


कई बार लड़के जब अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर जाते हैं तो उन्हें इम्प्रेस करने के लिए उनकी झूठी तारीफ करते हैं। पुरुष अक्सर महिला के लुक, हेयर स्टाइल या आउटफिट की तारीफ करते हैं, भले ही उन्हें अपनी पार्टनर उतनी भी अच्छी न दिख रही हो लेकिन वह अक्सर कहते हैं कि तुम हमेशा अच्छी दिखती हो।

मैं उसे नहीं देख रहा था

ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं जिसमें पुरुष अपनी महिला पार्टनर के साथ बैठे होते हैं। वहीं, अचानक से जब कोई दूसरी महिला सामने से गुजरती हैं तो पुरुष उसे देखने लगते हैं। जब पार्टनर ऐसा करने पर उन्हें टोकती है तो अक्सर पुरुष बात को यह कहकर टाल देते हैं या झूठ बोल देते हैं कि वह उस महिला को देख नहीं रहे थे बल्कि अचानक से कुछ सोचने लगे थे।

स्मोकिंग को लेकर झूठ


अधिकतर मामलों में देखा गया है कि महिलाएं रिलेशनशिप में पुरुषों को सिगरेट पीने से मना करती हैं। इसके बावजूद वे स्मोकिंग करते हैं। कई बार पुरुष पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए बोलते हैं कि उसने कभी स्मोकिंग की ही नहीं है। या फिर शादी के बाद स्मोकिंग न करने का भी वे झूठ बोलते हैं। पुरुषों का ये झूठ अक्सर उन्हें बचा लेता है।

मैं सिर्फ तुम्हारे बारे में सोचता हूं

पुरुष अपने पार्टनर को खुश करने के लिए अक्सर कहते हैं कि वह सिर्फ उनके बारे में ही सोचते हैं। पार्टनर जब पुरुष से सवाल करती हैं कि क्या आपको मेरी याद आ रही, तो भी वह झूठ बोल देते हैं कि उन्हें पूरा दिन पार्टनर की याद आई। ये भी झूठ होता है।

पार्टनर के बिना न रह पाने वाला झूठ


ऐसा फिल्मों या सीरियल में देखा गया है कि लड़के या हस्बैंड पार्टनर से फोन पर बोलते हैं कि मैं तुम्हारे बिना एक मिनट नहीं रह सकता। फोन को रखने के बाद वे पार्टी या मौज मस्ती का प्लान बना लेते हैं। पुरुष इस झूठ को सिर्फ इसलिए बोलते हैं, ताकि वे पार्टनर का विश्वास या भरोसा जीत सके।

तुम मेरा पहला प्यार हो

लड़के अपनी लव लाइफ को लेकर रिलेशनशिप के शुरूआती दौर में अक्सर झूठ बोलते हैं। जैसे लड़की के साथ रिलेशन में आने के लिए वह खुद को सिंगल बता देते हैं। इसके अलावा वह अपनी पार्टनर को ये नहीं बताते कि उनसे पहले उनके जीवन में कोई और लड़की भी थी। पुरुष पत्नी या गर्लफ्रेंड से ये झूठ भी बोलते हैं कि वह उनकी जिंदगी की पहली लड़की हैं।

शादी से पहले सेक्स नहीं


किसी भी लड़की का दिल जीतने के लिए अक्सर पुरुष यह झूठ बोलते हैं कि वह शादी से पहले बिल्कुल भी इंटिमेट नहीं होंगे। लेकिन जैसे ही लड़की हां बोल देती है या रिलेशनशिप में आ जाती है तो गेम पूरी तरह से चेंज हो जाता है।