शादी सभी के लिए जीवन का एक महत्वपूर्ण फैसला होता हैं जिसके बाद जिन्दगी में कई बदलाव देखने को मिलते हैं। शादीशुदा जिंदगी में खुशियां तब आती हैं जब दोनों पार्टनर एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं। जो लोग अरेंज मैरिज करते हैं उन्हें अपने पार्टनर को समझने में थोडा समय लगता हैं। सभी नए शादीशुदा जीवन में प्यार की मिठास बनाए रखना चाहते हैं जिसके लिए पति को अपनी पत्नी को खुश रखने की जरूरत पड़ती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से पत्नी को खुश रखा जा सकता हैं और रिश्तों में प्यार को शामिल कर मजबूती दी जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में।
पत्नी और ससुराल वालों की तारीफ करेंपत्नी को खुश करने के लिए पति को अपनी पत्नी की तारीफ करनी चाहिए। जब भी वे तैयार हों तो उनकी तारीफ करें, और साथ ही पत्नी के घर वालों की यानी अपने ससुराल वालों की तारीफ करना न भूलें। जब आप पत्नी के साथ ही उनके घर वालों की भी तारीफ करेंगे, तो इससे उन्हें अच्छा लगेगा और आपके लिए उनके दिल में प्यार बढ़ेगा।
उपहार देंकिसी के चेहरे पर मुस्कान लानी हो या किसी से अपना रिश्ता मजबूत करना हो, तो इसमें आपकी मदद उपहार कर सकते हैं। आप अपनी पत्नी को उनकी पसंद का उपहार दे सकते हैं या फिर वो गिफ्ट आपकी पसंद का भी हो सकता है। इससे भी आपके इस नए रिश्ते में खूब प्यार बढ़ने में मदद मिल सकती है।
शेयर करें जिम्मेदारीघर की जिम्मेदारी उठाना केवल महिला का काम है, ऐसा सोचना बिलकुल गलत है। घर दोनों का है इसलिए जिम्मेदारी भी बराबर होती है। फिर चाहे महिला वर्किंग या फिर होममेकर। घर के अरेंजमेंट के बारे में आपको भी पूरा पता होना चाहिए। पत्नी के साथ मिलकर घर को लेकर पूरी बात करें। फिर चाहे घर के पर्दे हो या सोफे का डिजाइन तय करना। सबमें दोनों की बराबर हिस्सेदारी होती है।
थैंकयू और सॉरीइतना सब कुछ करने का मतलब ये नहीं है कि आप अनग्रेटफुल हो जाएं। पत्नी आपके लिए इतना कुछ करती है तो उसे थैंकयू कहना न भूलें। आप बाहर किसी को काम के बदले में थैंकयू कह सकते हैं तो पत्नी को लेकर इतनी बेरुखी क्यों। आपका एक छोटा सा कदम उसके दिल में आपके लिए प्यार बढ़ाएगा। सिर्फ थैंकयू ही नहीं अगर आपकी किसी बात से पत्नी का दिल दुखा है तो उसे सॉरी जरूर कहें। सॉरी बोलते समय दिल से बोलें। ऐसा नहीं कि बचने के लिए सॉरी बोल दिया। पत्नियां तुरंत इस बात को भांप लेती हैं। तो इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपका रिश्ते में रोमांस भरपूर बना रहेगा।
साथ में समय बिताएंनई शादीशुदा जिंदगी में सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है, पति अपनी पत्नी संग समय बिताएं, उनसे बातें करें, उनके बारे में जानें आदि। जब आप अपनी पत्नी को समय देंगे तो इससे उन्हें अच्छा लगेगा और आप दोनों के नए शादीशुदा जीवन में प्यार बढ़ेगा। इसलिए पत्नी संग समय जरूर बिताएं।
सरप्राइज प्लान करेंवैसे तो सरप्राइज लगभग सभी को पसंद होते हैं, लेकिन ये महिलाओं को काफी ज्यादा अच्छे लगते हैं। वे चाहती हैं कि उनके पति उनके लिए कोई सरप्राइज प्लान करे, बस वो आपसे इस बारे में कभी नहीं कहेंगी। ऐसे में आप अपनी पत्नी के लिए कैंडल लाइट डिनर से लेकर कहीं ट्रिप तक का सरप्राइज प्लान कर सकते हैं।