आखिर क्यों बच्चा होने के बाद कपल्‍स में आने लगती हैं दूरियां, इस तरह बढाएं नजदीकियां

शादी के बाद प्यार परवान पर होता हैं और दोनों पार्टनर्स के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिलती हैं। लेकिन अक्सर देखा जाता हैं कि बच्चा होने के बाद दोनों पार्टनर्स में दूरियां आने लगती हैं और रोमांस में वह मीठास नहीं रहती जो बच्चा होने से पहले होता हैं। कई लोग इसे कारण बच्चे को मानते हैं। ऐसे में जरूरी हैं की इन दूरियों के कारणों को जान दूर किया जाए और फिर से नजदीकी बढ़ाई जाए। ऐसे समय में एक-दूसरे का साथ सबसे जरूरी होता है। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं कि क्यों बच्चा होने के बाद कपल्‍स में दूरियां आने लगती हैं और इन्हें नजदीकियों में कैसे बदला जाए।

नींद का अभाव

बच्‍चे के जन्‍म के बाद दो तीन साल तक रात की नींद खराब हो जाती है। ऐसे में स्वभाव में चिड़चिड़ापन, सिर में दर्द, तनाव, चिंता आदि लक्षण नजर आने लगते हैं। कई बार ये लक्षण हावी होने लगते हैं। ऐसे में एक-दूसरे की कमी और लापरवाही को लेकर झुंझलाहट या गुस्सा निकलने लगता है। ऐसे में दोनों मिलजुल कर इस समस्‍या का समाधान निकालें और प्रयास करें कि दोनों की रात की नींद पूरी हो सके।

जिम्मेदारियों पर सवाल


कई बार बच्‍चे की सारी जिम्‍मेदारी मां पर छोड़ दी जाती है और कुछ भी गलती होने पर मां को कोसा जाता है। ऐसा बिलकुल न करें। जिम्‍मेदारी को बराबर निभाएं और आरोप लगाने की बजाए बच्‍चे को साथ मिलकर सिखाएं।

प्‍यार-दुलार की कमी

बच्‍चे के जन्‍म के बाद थकान और स्‍ट्रेस की वजह से पति-पत्नी के पास प्‍यार दुलार का मूड ही नहीं बनता। यह एक आम समस्‍या है। देखने को मिलता है कि बच्‍चे के आने के बाद अक्सर महिलाओं का ज्यादा समय बच्चे के साथ बीतता है और वे अपनी पूरी ममता अपने बच्चे पर ही लुटा देती हैं। ऐसे में पति को अहसास होने लगता है कि अब उनके जीवन में प्यार बचा ही नहीं। ऐसी परिस्थिति में खासकर महिलाओं को थोड़ा सा प्यार अपने जीवनसाथी को देने की भी जरूरत है। इसके अलावा पति को भी चाहिए कि वो सकारात्‍मक रहे और अपनी पत्‍नी को दुलारे और परवाह दिखाए।

अकेले वेकेशन


पत्‍नी बच्‍चे में इतनी व्‍यस्‍त रहती है कि कई बार उसका पाटर्नर अकेला ही बाहर घूमने चला जाता है। ऐसे में पत्‍नी को ठेस पहुंचना स्‍वाभाविक है। ऐसे में अकेले घूमने से अच्छा है कि वे फैमिली टूर करें।

रोमांस की कमी

बच्‍चे की शुरुआती परवरिश थकान भरी होती है। ऐसे में मां के लिए खुद को रोमांस के लिए तैयार कर पाना बहुत ही मुश्किल हो पाता है। ऐसे में जीवन में रोमांस को अलग तरीके से अपनाएं। आप दादी, नानी के पास बच्‍चे को कभी-कभी छोड़ें और एक दूसरे के लिए प्राइवेट समय निकालें।

समय का अभाव


बच्‍चे के जन्‍म के बाद समय का अभाव एक बड़ी समस्‍या होती है। बच्‍चे की परवरिश में इतना अधिक समय गुजरता है कि पति-पत्नी को एक दूसरे के लिए समय निकालना मुश्किल हो जाता है। यह मुश्किल भी है। लेकिन आपको यह जानना जरूरी है कि एक दूसरे के लिए समय निकालना बहुत जरूरी है। ऐसे में रोज कुछ घंटा बच्‍चे को घर के अन्‍य सदस्‍यों के पास छोड़ें और आपस के लिए समय निकालें।