आपने अक्सर शादीशुदा लोगों को कहते हुए सुना होगा कि शादी के कुछ समय बाद रिश्ते में वह रोमांच नहीं रहता हैं और प्यार कम हो जाता है। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं इस प्यार को जगाए रखने की ताकि नजदीकियां बनी रहें। आपको अपने पार्टनर को अपनेपन का एहसास कराते हुए रोमांस बनाए रखने की जरूरत हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे कुछ छोटे-छोटे प्रयास लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने अपनेपन का एहसास कराते हुए नजदीकियां ला सकते हैं और रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं।
निक नेम से पुकारें
आप अपने पार्टनर को उनके निक नेम या किसी प्यार के नाम से पुकार सकते हैं। भले ही आपने इसे पहले कभी इस्तेमाल नहीं किया हो। जैसे हो सकता है आप अपने पार्टनर को कभी उनकी सुंदरता के साथ कुछ नाम देकर बुला सकते हैं। ये शब्द छोटे जरूर होते हैं, लेकिन यह आपके पार्टनर को अच्छा व स्पेशल फील करवा सकते हैं।
पार्टनर के दिए टास्क को पूरा करें
कई बार अधिकतर कपल्स में देखा जाता है कि वह अपने पार्टनर की बातों को नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन यदि आपके पार्टनर ने आपको कोई चीज कही है या वो किसी विशिष्ट कार्य को करने से असमर्थ है या उसे ठीक से नहीं कर पाता है, तो आप उस टास्क को पूरा करें। ऐसा करने से आप दोनों एक दूसरे से कनेक्ट हो पाएंगे और आपके बीच में प्यार बढ़ेगा। हां मगर एक बात का ध्यान रखें कि अगर आप एक-दूसरे के लिए कुछ करते हैं, तो भूलकर भी उन बातों को लड़ाई या गुस्से के दौरान सुनाकर जताएं नहीं।
अचानक कभी रोमांटिक मैसेज या डिनर प्लान करें
शादी से पहले अक्सर कपल्स डेट या डिनर के लिए जाते हैं। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ये चीजें फीकी पड़ने लगती हैं। इसके अलावा, ऐसा भी होता है कि शादी के बाद आपके मैसेज या कॉल्स में पहले वाली बात नहीं रह जाती है। इसलिए आप कभी अचानक अपने पार्टनर को एक रोमांटिक मैसेज कर सकते हैं। इससे उन्हें अच्छा फील होगा और आप दोनों एक दूसरे से कनेक्ट रहोगे। वहीं आप कभी, कोई डिनर या नाइट आउट प्लान कर सकते हैं।
कभी प्यार से गले लगाएं
शादी के कुछ सालों बाद अचानक प्यार से गले लगाना शायद ही कम कपल्स के बीच में देखने को मिलता है। लेकिन आप कभी ऐसे ही प्यार से अपने पार्टनर को गले लगा सकते हैं। इसमें कोई संकोच न करें और बस उन्हें गले लगा लें। ऐसा करना कई बार आपके रिश्तों में प्यार के एहसास को बढ़ाता है।
सरप्राइज प्लान करें
सिर्फ इसलिए कि आप शादीशुदा हैं और आपकी शादी को कई साल हो गए हैं, तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप एक-दूसरे को सरप्राइज नहीं दे सकते। आप उन पुरानी चीजों को फिर से करें, जो आप पहले करते थे। कभी मूवी जाएं, तो कभी कोई सप्राइज प्लान करें या कोई गिफ्ट दें। साथ में कुछ क्वालिटी टाइम बिताने से आप एक दूसरे से कनेक्ट रहेंगे।