Father's Day Special: इन तरीकों की मदद से बनाए अपने पिता का यह दिन यादगार, उनके दिल को मिलेगी खुशी

फादर्स डे एक ऐसा दिन हैं जब हर बच्चा अपने पिता से अपने दिल की बात जाहिर करता हैं और उन्हें खुशी का अहसास करवाता हैं। हांलाकि किसी भी पिता के लिए उनके बच्चों द्वारा किया गया काम उन्हें खुशी ही देता हैं। ऐसे में यह दिन पिता और उनके बच्चों दोनों के लिए बहुत विशेष होता हैं। सभी बच्चों की चाहत होती हैं कि अपने पिता के इस दिन को यादगार बनाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने पिता का यह दिन यादगार बना सकते हैं और खुशियों से भर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

मनपसंद डिश बनाएं
रोजमर्रा के खाने से बोर हो चुके हैं पापा, क्यों न आज पापा का पसंदीदा खाना बनाया जाए। वो जिसे देखते ही उनका दिल खुश हो जाए। अगर वे घर से बाहर पार्टी के लिए नहीं जाना चाहते हैं तो यह आइडिया सबसे अच्छा है। खाने को टेबल पर अच्छे से सजाइए और पापा को अपने हाथों से खिलाइए। आपका यह इमोनशल गिफ्ट उन्हें बेहद खुशी देगा। इसके अलावा आज आप शाम को पापा को घुमाने ले जा सकते हैं और शहर के अच्छे से रेस्टोरेंट में उनको लजीज खाना खिला सकते हैं।

पुराने दोस्तों के साथ पार्टी
पापा के कुछ पुराने व नजदीकी दोस्तों को इकट्ठा कर पार्टी की जाए तो कैसा रहेगा। वक्त की कमी के चलते अपने दोस्तों से मिल पाना शायद पापा के लिए आसान न हो, ऐसे में आप उनकी मदद कर सकते हैं। इस प्लान में पापा के दोस्तों के बच्चों की भी शामिल किया जा सकता है। अब चाहे पापा कोई दोस्त पड़ोस में हो या कहीं शहर के दूसरे कोने में आप उनसे टाइम लेकर एक समय तय कर लें तथा घर कुछ दोस्तों को एक साथ बुलाकर छोटी सी पार्टी करवा दें।

पिता को दें फिट रहने का उपहार
जिम्मेदारियों के बीच पापा को मानसिक व शारीरिक थकान हो जाती है। भागदौड़ भरी जिंदगी व परिवार के लिए कड़ी मेहनत के बीच पापा को अपनी सेहत का बिल्कुल ही ध्यान नहीं रहता। वे अपनी सेहत को गंभीरता से नहीं लेते। आए दिन सिरदर्द या मानसिक तनाव उन्हें परेशान करता रहता है। 'फादर्स डे' के मौके पर आप उन्हें योग और मेडिटेशन केंद्र ले जा सकते हैं। यहां उन्हें अक्सर ले जाकर आप उनकी फिट रहने में मदद कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके पाप को बहुत अच्छा फील होगा और वह स्वस्थ्ा भी रहेंगे।

कोई प्यारा सा तोहफा
पापा के पास जो मोबाइल है वह पुराना और आउटडेटेड हो गया है। आज आप उन्हें एक नई तकनीक वाला मोबाइल तोहफे में दे सकते हैं। अच्छा स्मार्टफोन या कोई प्यारी सी घड़ी। कई बार आपके पिता आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए खुद की कई ख्वाहिशों को पूरा नहीं कर पाते। ऐसे में आपको जो अंदाजा होगा कि पापा को किस चीज की जरूरत है, आप वह देकर उन्हें सरप्राइज भी कर सकते हैं।