साल 2022 का अंत होने वाला हैं और कुछ ही दिनों बाद साल 2023 की शुरुआत होने वाली हैं। नया साल हर किसी के लिए नई उम्मीदें और उत्साह लेकर आता है। इसलिए लोग आने वाले साल को शानदार बनाने के लिए कई प्लान बनाते हैं। हर कोई नए साल की शुरुआत अच्छे से करना चाहता हैं और इसके लिए वह खुद से कुछ प्रॉमिस करता हैं। खासतौर से जब बात रिलेशनशिप की हो, तो रिश्ते से जुड़ी पुरानी सभी बुरी बातों और यादों को पीछे छोड़ते हुए एक नई शुरुआत करने की जरूरत होती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे वादों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको नए साल की शुरुआत में अपने पार्टनर से जरूर करना चाहिए। इनसे आपके रिश्ते में और मजबूती आएगी। आइये जानते हैं इन वादों के बारे में...
हफ्ते का एक दिन पार्टनर के नामकामकाज के बीच आप अपने पार्टनर को समय नहीं दे पाते। हर दिन उनके साथ वक्त बिताना मुश्किल हो सकता है लेकिन एक दूसरे से वादा करें कि हफ्ते में एक दिन या कोई एक शाम आप दोनों की होगी। कितने भी बिजी क्यों न हों, वीक में एक शाम आप उन्हें समय देंगे। मिलकर समय बिताएंगे। डिनर डेट पर जा सकते हैं, मूवी देख सकते हैं या घर पर ही सिर्फ एक दूसरे को समय दे सकते हैं।
शांत रह कर दूर करेंगे हर परेशानीकई बार ऐसा होता है कि दोनों के बीच किसी बात पर मन मुटाव हो जाता है, ऐसे में अगर सामने वालो को गुस्सा ज्यादा आता है तो फिर आप शांत रहकर चीजों को ठीक करेंगे। ऐसे में आप वादा करें कि आप अपने पार्टनर की बात को शांत रह समझने की कोशिश करेंगें। इससे रिश्ते और प्यार को मजबूती मिलेगी।
एक दूसरे से नहीं बोलेंगे झूठकिसी भी रिश्ते की मजबूती के लिए उसका सच की बुनियाद पर टिका होना जरूरी है। अगर प्यार के रिश्ते में झूठ जगह ले लेती है तो फिर यह टूट जाती है। इसलिए पार्टनर के साथ हमेशा सच बोलने का वादा करें। कोई भी बात हो अपने पार्टनर से जरूर जिक्र करें। कोशिश करें कि इस वादे को ईमानदारी के साथ पूरे साल निभाए। देखिएगा आपके रिश्ते में कभी भी लड़ाई जगह नहीं लेगी और प्यार में हमेशा इजाफा होता रहेगा।
पार्टनर को देंगे पूरा सम्मानरिश्ते में प्यार बरकरार रखने के लिए पार्टनर को सम्मान देना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में पार्टनर को खुद से कम आंकना आपके रिश्ते को खोखला कर सकता है। नए साल पर न सिर्फ पार्टनर बल्कि उनकी फैमली को भी पूरा सम्मान देने का प्रॉमिस कर सकते हैं। इससे पार्टनर के साथ-साथ उनके परिवार से भी आपकी बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग हो जाएगी।
ईमानदारी से निभाएंगे रिश्ताहर रिश्ते की बुनियाद ईमानदारी, भरोसा होता है। साथी को हमेशा अपने पार्टनर से खुले दिल से हर एक बार शेयर करनी चाहिए। इससे रिश्ता मजबूत रहता है। ऐसे में आप भी आज अपने पार्टनर से रिश्ते को ईमानदारी से निभाने का वादे करिए।
पार्टनर की तारीफशादी से पहले लड़का और लड़की अक्सर एक दूसरे की तारीफें करते नजर आते हैं। लेकिन शादी के बाद ऐसा बहुत कम होता है। अपने रिश्ते को खुशहाल बनाने के लिए इस नए साल यह संकल्प लें कि आप हर रोज अपने पार्टनर की किसी एक चीज की तारीफ जरूर करेंगे।
बेड टाइम होगा साथकाम में बिजी होने के कारण आप दिन रात भूल जाते हैं। ये न तो आपके रिश्ते के लिए सही है और न सेहत के लिए। आप दोनों भले ही एक साथ रहें, लेकिन सोने जगने के समय पर बदलाव होने से भी दोनों रिश्ते में अकेलापन महसूस करते हैं। वादा करें कि बेड टाइम एक साथ रखने की कोशिश करेंगे। कितना भी बिजी हों, एक समय पर सोएंगे। अगर सोने का समय एक न हो सका तो उठने की टाइमिंग एक रहेगी।