सच्चे वादों से बड़ा दुनिया में कोई तोहफा नहीं, अपने पार्टनर से जरूर करें ये 5 वादे

प्रॉमिस डे पर दो प्यार करने वाले एक दूसरे से कई ऐसे वादे करते हैं, जिन्हें वो जिंदगी भर निभाने का फैसला करते हैं। यह दिन वेलेंटाइन डे से पहले पड़ता है। इस दिन ज्यादातर कपल एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खाते हैं, लेकिन इंसान को बड़े-बड़े वादों में नहीं बल्कि छोटे-छोटे वादों के जरिए भी खुशी दी जा सकती है। ये वादे बेहद सिंपल लेकिन दिल से किए जाने चाहिए ताकि आप उन्हें दिल से निभाएं और यकीन मानिए इन सच्चे वादों से बड़ा गिफ्ट आपके पार्टनर के लिए और कुछ हो भी नहीं सकता। तो हम आपको बता रहे हैं कुछ टॉप 5 वादों के बारे में जिन्हें इस प्रॉमिस डे पार्टनर से जरूर करना चाहिए।

रिश्ते में हो ईमानदारी

एक दूसरे के प्रति प्यार, रिश्ता यहीं खत्म नहीं हो जाता। दरअसल, अपने पार्टनर के प्रति ईमानदारी भी रिश्तें में मायने रखती है। लिहाजा आपको अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार रहना चाहिए और उससे वो सभी जरूरी बातें शेयर करनी चाहिए जो कि दोनों के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

हर प्रोफेश्नल फैसले में साथ

लड़कियों के लिए इससे बड़ी खुशी और कुछ नहीं हो सकती कि उनका पार्टनर उनके करियर च्वॉइस को सपोर्ट करे। उनके दिल को सुकून पहुंचता है जब उनका पार्टनर उनकी पेशेवर कमिटमेंट को समझता है और लेट नाइट शिफ्ट, ऑफिस पार्टीज और ऑफिस ट्रिप को लेकर चिकचिक नहीं करता।

झूठ न बोलना

रिश्ते में अगर कोई चीज सबसे पहले दरार पैदा कर सकती है तो वह है झूठ। लिहाजा अपने रिश्ते को हमेशा हैपी और बेहतर बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है कि आप हमेशा सच बोलें क्योंकि झूठ चाहे अच्छे के लिए बोला गया हो या फिर बुरे के लिए झूठ, झूठ होता है और एक न एक दिन सामने जरूर आता है।

अहमियत देने का वादा

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका रिश्ता कितना पूराना है। फर्क तो इस बात का पड़ता है कि आपका रिश्ता कितना गहरा है। यह तभी हो सकता है जब आप अपने पार्टनर को अहमियत देते हो। यदि आप ऐसा नहीं कर रहे हैं तो ये आपकी सबसे बड़ी भूल है। ऐसे मे इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर को हमेशा अहमियत देने का वादा उनके साथ-साथ अपने से भी करिए।

वफादार बनें


आपका रिश्ता किसी भी स्टेज में क्यों न हो।।आपने तुरंत रिश्ता शुरू किया हो या फिर एक दशक से भी ज्यादा समय से आप दोनों साथ हों।। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन पार्टनर से एक वादा जो आपको हमेशा करना चाहिए वह यह है कि आप हमेशा पार्टनर के प्रति वफादार बनें रहेंगे। बेवफाई और विश्वासघात को कभी भी सही नहीं कहा जा सकता। लिहाजा एक बेहतर रिश्ते के लिए बेहद जरूरी है कि दोनों पार्टनर हमेशा ही वफादार बने रहें।