रिलेशनशिप को बेहतर बनाने के लिए वीकेंड को बनाए खास, अपनाएं ये टिप्स

आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में कपल्स एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं जिसकी वजह से उनमें वह पहले जैसा रोमांस नहीं रहता और दूरियां आने लगती हैं। हालांकि कुछ छोटी छोटी चीजें करके आप रिश्ते में प्यार और एक्साइटमेंट बनाए रख सकते हैं। बारिश का मौसम है, इस मौसम में पार्टनर के साथ वक्त बिताना और अधिक रोमांटिक बन सकता है। इसके लिए सबसे ख़ास समय हैं आपका वीकेंड जो रिलेशनशिप को बेहतर बनाने में मदद कर सकता हैं। जी हां, इन दिनों में आप कुछ आसान से टिप्स अपनाकर अपने रिश्ते में रोमांस और उत्सुकता को बढ़ा सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके रिश्ते में गर्माहट लाने में मदद करते है और रिलेशनशिप को बेहतर बनाते हैं। आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...

बाहर घूमने जाएं

आप वीकेंड पर अपने पार्टनर के साथ किसी ट्रिप पर जा सकते हैं। लॉन्ग ड्राइव, वाॅटर पार्क या पास के ही किसी हिल स्टेशन पर वीकेंड पर कपल्स जाकर एक दूसरे के साथ वक्त बिता सकते हैं। अगर किसी ट्रिप पर शहर से बाहर नहीं जा सकते है तो शहर में ही पार्टनर संग हैंगआउट करें। बाहर लंच पर या मूवी देखने, किसी पार्क में आप जाकर एक दूसरे के साथ रोमांटिक समय बिताएं।

साथ में खेलें गेम्स

छुट्टी के दिन पार्टनर के साथ कोई इंडोर या आउटडोर गेम प्लान करें और कहीं खेलने जाएं। आप चाहें तो घर पर भी इंडोर गेम साथ में खेल सकते हैं।

मिलकर करें कुकिंग

घर पार्टनर घर पर ही छुट्टी मनाना चाहता है तो उनके साथ घर पर ही कुछ मजेदार कर सकते हैं। आप घर पर पार्टनर की पसंद का खाना बना सकते हैं। उन्हें भी कुकिंग में अपने साथ शामिल करें। दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा और ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा। पार्टनर के लिए कुछ मीठा बना सकती हैं।

गपशप ज़रूरी

पूरे वीक अगर आप ऑफिस की भागदौड़ में व्यस्त रहते हैं तो आप वीकेंड पर चाय की प्याली के साथ गपशप का मजा लें। हफ्ते भर में कामकाज के कारण हो सकता है कि आप दोनों के बीच एक दूसरे से जुड़ी बातें न हो पाए। इसलिए जब वीकेंड में पार्टनर की छुट्टी हो तो दोनों शाम के वक्त बालकनी या छत पर सुहाने मौसम में चाय या कॉफी लेकर बैठ जाएं और खुलकर बातें करें। ध्यान रखें कि कभी कभी श्रोता भी बनना जरूरी होता है। ऐसे में केवल अपनी बात बताने के साथ साथ दूसरे की बात भी ध्यान से सुनें और एन्जॉय करें। हालांकि ये बातें शिकायतों में न बदलें, इस बात का भी ध्यान रखें।

कपल पार्टी

आप दोनों एक दूसरे के साथ वक्त बिताने के लिए घर पर ही डिनर या डांस पार्टी रख सकते हैं। जिसमें चाहें तो सिर्फ आप दोनों शामिल हों या अपने खास दोस्तों को भी इनवाइट कर सकते हैं। यहां आप कैंडल लाइट डिनर करें और रोमांटिक गाने लगाकर डांस कर सकते हैं।

लॉन्ग ड्राइव पर ले जाए

कभी-कभी प्रेमी के साथ ड्राइव पर जाना भी बेहतर ऑप्शन है। बिना किसी मंजिल के गाड़ी में बैठे और बगल की सीट पर पार्टनर को बैठाकर लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाएं।

एक साथ वर्कआउट करें


वीकेंड पर पार्टनर के साथ वर्कआउट करना अच्छा ऑप्शन है। एक साथ पसीना बहाना, एक दूसरे के साथ छेड़खानी करना आप दोनों के अंदर उर्जा का संचार कर सकता है। कसरत के दौरान, आपका शरीर एंडोर्फिन और डोपामाइन हार्मोन जारी करता है जिससे आप खुश होते हैं। अगर आप वर्कआउट नहीं करना चाहते हैं तो जुम्बा, इनडोर रॉक क्लाइम्बिंग का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। सबसे जरूरी है कि आप कुछ भी करें लेकिन दोनों को हॉट और पसीने से तरबतर होना चाहिए। ताकि एक दूसरे के और नजदीक आ सकें।