परेशानी में सबसे पहले मदद करता हैं पड़ोसी, इस तरह बनाए सभी से अपने रिश्ते मधुर

कहते है कि पड़ोसी होना किस्मत की बात होती है, क्योंकि जब आपको कोई मुसीबत होती है तो रिश्तेदार बाद में काम आते हैं सबसे पहले पड़ोसी ही काम आते हैं। आप के अच्छे व्यवहार से आप के पड़ोसी सदैव आप के बन सकते हैं। जानिए अच्छे पड़ोसी बनने के गुर ताकि आस-पड़ोस में सभी आपसे प्यार से रहें और आपकी इज्जत करें -

पहल करें

आप कालोनी में नए आए हैं, तो पड़ोसी के समक्ष अपनी अकड़ू इमेज न बनाएं। नई जगह पर अपनी पहचान बनाएं। इस के लिए आप को स्वयं पहल करनी होगी। यकीन मानिए आप मुसकरा कर सामने वाले से बात करेंगे, तो सामने वाला भी आप के साथ वैसे ही पेश आएगा।

मदद के लिए तैयार

एक अच्छे पड़ोसी होने का फर्ज निभाने के नाते अपने पड़ोसियों के सुख-दुःख में साथ दें, उन्हें मदद की जरुरत पड़ने पर उनकी सहायता करें, उनके मांगलिक कार्यो में उनका साथ दें, परंतु एक बात का हमेशा ध्यान दें की कभी भी उनके निजी कार्यो में हस्तक्षेप ना करें।

बच्चों को लड़ाई का कारण न बनायें

कई बार लोग अपने छोटे बच्चो के कारण लड़ने लगते हैं, इस बात को हमेशा नज़रअंदाज़ करें क्योंकि बच्चे तो छोटे होते हैं वो उसी समय लड़ते हैं कुछ समय बाद फिर से बोलने लगते हैं। इसलिए कभी अपने बच्चो के कारण आपस में लड़ाई ना करें और हो सके तो अपने बच्चो को भी समझाएं।

पार्किंग ऐटिकेट्स का रखें ध्यान


पार्किंग ऐटिकेट्स से भी जरूर वाकिफ हों। गाड़ी, स्कूटर या बाइक ऐसे पार्क करें कि किसी का रास्ता ब्लौक न हो। किसी के घर के आगे गाड़ी पार्क न करें। पार्किंग ऐटिकेट्स से वाकिफ होने से पासपड़ोस में झगड़े से बच सकते हैं।
साफ़-सफाई का रखें ध्यान

घर का कूड़ाकरकट डस्टबिन में डालें। यहांवहां न फेंकें। यहांवहां बिखरा कूड़ा झगड़े का कारण बन सकता है। इसी तरह कालोनी में बिखरे कूड़े को नजरअंदाज न करें। उसे उठा कर डस्टबिन में डालें। आप को देख कर दूसरे लोग भी ऐसा करेंगे यानी कालोनी साफसुथरी रहेगी।