इन तरीकों से जाने आपका होने वाला पार्टनर आपके लिए परफेक्ट है की नहीं...

दुनिया के करोड़ लोगों में से अपने लिए एक सच्चे साथी को चुनना आसान नहीं होता है। अगर आप ने अपने लिए किसी को चुन भी लिया है तो क्या आपको पता है यह वही इंसान है जो आपके लिए सही है। आपके लिये यह जानना जरुरी है कि आप जिस के साथ अपनी जिंदगी बिताने वाले हैं या बिताना चाहते हैं वह सही मायनों में आपका पार्टनर बनने लायक है की नहीं। यह जाने बिना रिश्ते को आगे बढ़ाना मुश्किल होगा लेकिन क्या आपको पता है कि पार्टनर की छोटी-मोती हरकतों से उसके पर्सनैलिटी के बारे में पता चलता है। रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने से पहले आप पार्टनर के पर्सनैलिटी को जज करके किसी बड़ी मुसीबत से बच सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके रिश्ते में कितनी गहराई है तो ये कुछ संकेत हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं…

आपसी समझ जोड़ती है प्रेम की डोर को

रिलेशनशिप में आपको बहुत सी बातों को ध्यान रखना होता है। इस दौरान जो चीजें मायने रखती है वह है आपसी समझ। आपसी समझ ही आपके रिश्ते को बेहतर बनाने में मदद करती है। आपको एक-दूसरे की पसंद ना-पसंद के साथ कई चीजों के बारे में भी जानना होता है।समय के साथ आपसी-समझ भी बढ़ती जाती है। हालांकि जिन कपल्स में आपसी-समझ कम होती है या आपसी-समझ नहीं होती है तो उन्हे रिश्ता निभाना मुश्किल होता है।

दूर जाने पर एक दूसरे की कमी महसूस

जब आप किन्ही कारणों से अपने पार्टनर से दूर हो तो आपको उनकी कमी का एहसास होना चाहिए अगर आप दोनों एक दूसरे से दूर रहकर भी कम्फर्टेबल है तो आपके रिश्ते की गहराई पर प्रशनचिन्न लग सकता है

कठिनाई के समय में असली परीक्षा

पति पत्नी के रिश्ते की असली परीक्षा बुरे दिनों में होती है! अगर आपका पार्टनर अपने बुरे दिनों में आपके साथ है तो ही उसे आपके अच्छे दिनों में शामिल होने का हक़ है

भरोसा

रिश्तो की गहराई भरोसे पर टिकी होती है ! अगर आपका पार्टनर छोटी- छोटी बातो पर आपपर शक करता है तो आपके रिश्ते की नीव कमजोर होने का संकेत है!

प्यार जताने का तरीका

ठहरा हुआ पानी भी कुछ समय बाद बदबू पैदा कर देता है इसलिए अगर आपके रिश्ते से रोमांस खत्म हो गया है तो रिश्ते की गहराई डावाडोल हो सकती हैा प्यार करने के साथ साथ प्यार जताना भी रिश्ते को मजबूती देता हैा