स्वास्थ के लिए कितना फायदेमंद है किस करना एक बार पढ़े

पति पत्नी के आपसी प्रेम सम्बन्ध को बढ़ाये रखना एक सुखी दांपत्य जीवन की निशानी है लेकिन अपने पार्टनर को प्यार की जो बात बोलकर नहीं कही जा सकती है, वह अपने पार्टनर को किस के माध्यम से समझाई जा सकती है। किस करने से ज्यादा अच्छा कोई दूसरा तरीका नहीं अपने प्यार को जताने का। इसकी वजह से हम अपनी भावनाए अपने पार्टनर को अच्छे से समझा सकते है। किसिंग सिर्फ थोड़ी देर का रोमांच या किसी के साथ छोटा सा बंधन नहीं है, यह इससे कहीं ज्यादा है। किस करने का आनंद आप जितना सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा है। तो आइये जानते है इससे होने वाले फायदे के बारे में....

# किस करते वक्त हमारा दिमाग एंडोर्फिन रिलीज़ करता है, जो हमें शांत करते हैं। इसलिए अगर सुबह की शुरुआत किसिंग से की जाए तो आपके पूरे दिन की शुरुआत सकारात्मक होती है और आप दुनिया का सामना पूरे आत्म-विश्वास के साथ करती हैं।

# ये हम सभी ने गौर किया है की किस करते वक़्त हमारी आँखें बंद हो जाती हैं, क्योंकि हमारी आंखों की पुतलियां बंद हो जाती हैं, जिससे ध्यान करना मुश्किल हो जाता है और सब कुछ धुंधला सा दिखने लगता है। इसलिए आंखें अपने आप ही बंद हो जाती है

# किसिंग करते वक़्त जो “लव हॉरमोन” रिलीज़ होता है, वो रिलेशनशिप का बहुत अहम हिस्सा होता है। ये दो लोगों के बीच जुड़ाव और ताल-मेल की फीलिंग्स बढ़ाने में मदद करता है।

# एक घंटे तक मेक आउट करने से आपको 120 केलोरिज़ बर्न करने में मदद मिलती है। इसलिए किसिंग हमारे लिए अच्छी है! ये आपके रक्तचाप को कम करती है और ऑक्ससीजन के प्रवाह को बढ़ाती है – और ये आपके दिल के लिए भी बहुत अच्छा होता है।

# जब आप किस कर रही होती हैं, तब आपकी लगभग 30 फैशियल मसल्स काम कर रही होती हैं। फिर जैसे ही मसल्स फ्लेक्स होती हैं, हमारी त्वचा टाइट होती है, जो आपके चेहरे में और भी कसावट लती है ।