कैब में सफ़र के दौरान महिलाएं रखें इन बातों का ध्यान, सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी

कैब या टैक्सी सेवा रोजमर्रा की जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है। खासकर ओला और उबर कैब महानगरों में लाइफलाइन की तरह सड़कों पर दौड़ रही हैं। ये सार्वजनिक परिवहन से कहीं ज्यादा सुविधाजनक और आसान हैं। सुरक्षा के मद्देनजर महिलाएं इनका इस्तेमाल ज्यादा करती हैं। लेकिन आए दिन कैब चालकों की बढ़ती छेड़छाड़ की घटनाओं से वुमन सेफ्टी पर सवाल खड़े होने लगे हैं। ऐसे में जरूरत है महिलाओं को वुमन सेफ्टी से जुड़ी कुछ बातों के प्रति जागरूक होने की। क्योंकि अनहोनी किसी के साथ भी हो सकती है। अगर आप अकेले कैब से सफर कर रही हैं तो इन बातों का खास तौर पर ख्याल रखें -

फोन पर लगातार करते रहें बात

महिलाएं कैब का इस्तेमाल दिन और रात दोनों समय करती है। रात के समय में अपराध की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है। जब आप कैब में सफर कर रही हो तो अपने परिवार के सदस्य या किसी खास दोस्त से लगातार बातें करते रहे। इस दौरान आप उन्हें बताते रहे कि आप कहां पहुंची हैं।

अपनी पर्सनल बातें न करें शेयर


अगर आप फोन पर बातें कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप ऐसी कोई बात न बोलें जो प्राइवेट या किसी बात का खुलासा करती हो जैसे कि एटीएम कार्ड की डिटेल, आप कहां और कैसे जा रहे हैं। चाहे आप किसी भाषा में बात कर रहे हो तब भी अपने परिवार और भी किसी तरह के रिश्ते के बारे में बात न करें। ये बात न मान कर चलें कि ड्राइवर को अंग्रेजी नहीं आती होगी।

अनजान रास्ते से ना जाएं

आप उसी रास्ते से जाएं, जिससे आप पूरी तरह से वाकिफ है। हो सकता है कि ड्राइवर आपको अनजाने रास्ते से ले जाकर आपका गलत फायदा उठाना चाहता हो। अगर कैब ड्राइवर किसी अनजान रास्ते की गाड़ी ले जाता है तो आप उसे इसके लिए मना कर सकती हैं या ऐप के जरिेए उसकी शिकायत भी कर सकती हैं। वहीं दूसरी तरफ यदि आप को रास्ते पता ही नहीं, तो गूगल मैप के जरिेए रास्ता देख सकती हैं।

कैब राइड की जानकारी किसी के साथ शेयर करें

अगर आप लंबी दूरी का सफर तय कर रही हैं या फिर रात में अकेले कैब ले रही हैं तो जरूरी है कि कैब और राइड की पूरी डिटेल ऐप के द्वारा अपने किसी परिचित को शेयर करें। ऐसा करने से आप के राइड की लोकेशन और कैब डिटेल उनके पास भी रहेगी। अगर आप डेली यूजर नहीं हैं, कभी-कभी कैब करते है और डिटेल शेयर करना नहीं आता तो इस स्थिति में कार का नंबर, कार टाइप, ड्राइवर नंबर और उसका नाम और कौन सी टैक्सी सर्विस यूज कर रही हैं, उसका नाम जरूर मैसेज कर दें।

ड्राइवर की रेटिंग जरूर चेक करें

कैब बुक कराते समय जैसे ड्राइवर डिटेल्स आती है उसमें सबसे पहले उसकी रेटिंग जरूर चेक करें। इससे ये पता चल जाता है कि उस कैब ड्राइवर से किसी को दिक्कत तो नहीं हुई। अगर उसकी रेटिंग सही है तभी उस कैब से जाएं नहीं तो उसे कैंसिल कर सकती हैं। साथ ही इस बात पर भी गौर करें कि ऐप पर दिख रही ड्राइवर की फोटो और कैब चला रहा ड्राइवर एक ही है। यदि ऐसा नहीं है तो इसकी ऐप द्वारा शिकायत करें और कैब रद्द कर दें।