एक समय था, जब कि हर लड़का चाहता है कि उसकी लाईफ पार्टनर सुंदर व सुशील हो, दिल की अच्छी हो और घर परिवार को संभालने वाली हो। लेकिन वहीं आजकल के लड़कों की सोच में बदलाव आ रहा है। आजकल हर लड़के शादी के लिए इन सारी क्वालिटीज के अलावा नौकरी पेशा वाली लड़कियों की तलाश में रहते हैं।आज का युवा वर्ग चाहता है कि उनकी जिंदगी में आने वाली लड़की घर परिवार संभालने के साथ-साथ स्वतंत्र हो और नौकरीशुदा हो। इस बात के पीछे कई वजहें हैं चलिए जानते हैं उनके बारे में-
मंहगाई है कारणसुख - सुविधाओं से भरा जीवन किसे नहीं पसंद। लेकिन आजकल की मंहगाई में छोटा शहर हो या बड़ा सब जगह कम आय में रहना मुश्किल हो गया है इसलिए ज्यादातर पुरुषों का मानना है कि अगर उनका पार्टनर नौकरी करे तो उनके खर्चों को बंटाने में मदद मिल जाएगी। साथ मिल कर काम करने से वो अपने बच्चों को भी एक अच्छी जिंदगी दें पाएंगे।
बेहतर आपसी समझयदि आपकी लाईफ पार्टनी कामकाजी होगी, तो वह आपको व आपके काम को बेहतर समझेगी। जब आप काम से थके या काम के प्रेशर में घर आयेंगे, तो वह आपकी उस तकलीफ को बेहतर तरीके से समझेगी। ऐसी स्थिति में वह आपके काम को बोझ न समझकर, आपसे घर देर आने की वजह से लड़ने या बहस करने के बजाय प्यार से बात करेगी।
सुनहरा भविष्यजब पति पत्नी दोनों काम करते हैं तो जाहिर सी बात है आय ज्यादा होगी। ऐसे में आप अपने भविष्य के अच्छे बुरे दिनों के लिए कुछ पैसे जोड़कर रख सकते हैं। इन पैसों की वजह से आपको किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा और आप आराम से जीवन जी सकेंगे। नौकरीवाली लड़की से शादी करने का ये एक मुख्य कारण हो सकता है।
ओपन माइंडेड व पॉजिटिववर्किंग वूमन काफी ओपन माइंडेड और पॉजिटव सोच रखती हैं। क्योंकि वह भी दुनियादारी और बाहरी दुनिया की काफी समझ रखती हैं। जिन सब परेशानियों से एक आदमी को गुजरना पड़ता है, उससे वह भी फेस कर चुकी होती हैं। इसलिए वह स्ट्रॉगं, पॉजिटिव और ओपन माइंडेड होती हैं। ऐसे में वह अपने पति का किसी लड़की से बात करने या कई बातों पर बेवजह शक नहीं करती।
आत्मनिर्भरकामकाजी महिला आत्मनिर्भर प्रवृत्ति की होती हैं। वह अपने खर्चे खुद उठा सकती हैं जिससे पति को इस तनाव से मुक्ति मिल जाती है। महिला अगर कामकाजी नहीं है तो उसके सारे खर्चे पति को उठाने पड़ जाते हैं। इस वजह से भी नौजवानों की पहली पसंद नौकरीशुदा लड़कियां हैं।