अक्सर आपने देखा होगा कि आप अपने पार्टनर के साथ होते हैं और यकायक ही आप दोनों के बीच लड़ाई कब शुरू हो जाती हैं पता ही नहीं चलता हैं। यहाँ तक कि लड़ाई का कारण भी नहीं पता चल पाता हैं। यह होता हैं इंसान की फितरत और उसके स्वभाव की वजह से। ऐसी कई जगहें हैं जहां आप अकारण ही अपने पार्टनर से लड़ाई करने लगते हैं। आज हम आपको उन्हीं जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पार्टनर्स के बीच अक्सर लड़ाई होती हैं।
ग्रुप डिनर
यूं तो तारीफ करना बुरा नहीं है, लेकिन पत्नी के होते अगर दूसरी महिला की तारीफ की जाये तो लेने के देने पड़ सकते हैं। जीं हां अक्सर पुरुषों की आदत होती है कि किसी भी गेट-टूगेदर में वह दूसरी महिलाओं की तारीफ करने लगते हैं, और यह बात कोई भी महिला बर्दाशत नहीं कर सकती। अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी ग्रुप डिनर पर गई हुई हैं और आपके साथ दूसरे कपल्स भी बैठे हैं तो लड़ाई होने की आशंका बढ़ जाती है।
सफर के दौरान
आपके बीच चाहे जितना भी प्यार क्यों न हो कभी न कभी लड़ाई हो ही जाती होगी। ऐसी ही कुछ होता है सफर के दौरान। अगर आप साथ सफर कर रही हैं तो आपके बीच लड़ाई हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि महिलाएं पैकिंग करते समय इतना ज्यादा सामान रख लेती है, जिससे उनके पार्टनर चिढ़ जाता हैं। और कहते हैं न कि जितना ज्यादा सामान उतनी अधिक परेशानी।
पार्टी या शादी के दौरान
दूसरों से अपने पार्टनर की तुलना करना अच्छा नहीं होता। यह भी आपके बीच लड़ाई का कारण बन सकता हैं। ऐसा अक्सर पार्टी या शादी में जाने पर कई कपल दूसरे कपल से अपने पार्टनर की तुलना करने लग जाते हैं। एक-दूसरे के साथ खुश कपल को देखकर अपने पार्टनर को ताना मारना शुरू कर देते हैं। कि अब वो उन्हें प्यार नहीं करता या करती।
अक्सर कार में
पति-पत्नी का रिश्ता ही ऐसा है कि दोनों अपना गुस्सा अपने पार्टनर पर निकालते हैं। अक्सर कार में सफर करने के दौरान पार्टनर में लड़ाई हो जाती है। सफर के दौरान ट्रैफिक में फंसने के कारण दोनों एक दूसरे पर गुस्सा निकालने लगते हैं। अगर आपकी कार भी ट्रैफिक में फंस गई है तो अपने आपको पर काबू रखें।
सास-ससुर के आस-पास होने पर
अक्सर दोनों को लगता है कि उनके पार्टनर के परिवार वाले उन्हें वो तवज्जो नहीं देते हैं जो उन्हें मिलनी चाहिए। और साथ ही उनका पार्टनर अपने परिवार वालों के सामने उनसे कतराता है। ऐसें में सास-ससुर के आस-पास होने पर उनके बीच लड़ाई हो जाती है।