वर्तमान समय के दौर में देखा जाता हैं कि रिलेशनशिप में प्यार जितनी जल्दी परवान पर चढ़ता हैं, उतनी ही जल्दी उतर भी जाता हैं। जी हाँ, अक्सर देखा गया हैं कि रिलेशनशिप कि अच्छे से शुरुआत होने से पहले ही ब्रेकअप हो जाता हैं। ऐसा होता हैं एकतरफा प्यार की वजह से। ऐसे में जरूरी हैं कि आगे बढ़ने से पहले ही पता कर लिया जाए कि आपके पार्टनर से आपका प्यार कहीं एकतरफा तो नहीं हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे संकेत लेकर आए हैं जिनकी मदद से एकतरफा प्यार का पता लगाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है इन संकेतों के बारे में।
किसी भी बात की पहल खुद करना
आपका प्यार एक तरफा हो चुका है, अगर आपके रिश्ते में हर चीज़ के लिए पहल आप ही करते हैं। हर बात आपको ही शुरू करनी पड़ती हैं फिर चाहे वो चाहे कोई भी बात हो, ऐसे में आपको यह समझ लेना चाहिए कि अब आपके रिश्ते (Relation) में कुछ नहीं रहा।
मन के ये ख्याल
अगर आपको लगने लगे कि आप अपने पार्टनर से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन आपको बदले में उसका आधा भी प्यार हासिल नहीं हो पा रहा है। इसी के साथ ही अगर पार्टनर आपको अपनी भावनाएं बताना जरुरी नहीं समझता है तो ये संकेत है कि प्यार अब सिर्फ एकतरफा रह गया है।
भावनाएं खत्म होना
किसी भी रिश्ते की मजबूती है उन्स्की भावनाएं। बिना भावनाओं के हम किसी भी रिश्ते को आगे नहीं बड़ा सकते हैं। ऐसे में अगर आपकी भावनाओं की क़द्र नहीं की जा रही हैं , या फिर आपको अपने पार्टनर की तरफ से कुछ स्पेशल फील नहीं होता है तो समझ लिजिए की यह रिश्ता सिर्फ एक तरफा है।
बेवजह लड़ना
प्यार और तकरार होना रिश्तों को मजेदार बनाता है। लेकिन अगर यही तकरार बेवजह शुरू होने लग जाए तो समझ लिजिए की अब आपका पार्टनर (Partner) आपके साथ नहीं रहना चाहता हैं। आपको समझने की जरूरत है कि वह आपसे पीछा छुड़ाना चाहता हैं। ऐसे में अगर वह आपसे रोज़ लड़ने लगे तो यह सकेंत है कि अब आप उनके लिए खास नहीं रहे।