किसी अपने को खोने पर महसूस होती हैं ये 5 बातें

इंसान की फितरत होती है कि जब इंसान उसके पास होता है तब वो उस रिश्ते की कीमत नहीं समझता है। जब ऐसे लोग ज़िंदगी से चले जाते हैं तब उन्हें झटका लगता है और अपनी गलती का एहसास होता है। आपकी जिंदगी में भी कई लोग ऐसे होंगे जिनके साथ आपको ज़्यादा समय बिताने का मन करता है और ऐसे ही लोग लाइफ का अहम हिस्सा बन जाते हैं। लेकिन जब किन्ही कारणों से ये लोग हमें छोड़कर चले जाते हैं, तो लगता है मानो जिंदगी रुक सी गयी है। अगर आपने भी कोई अपना खोया है तो आपको भी ये 5 बातें जरूर महसूस होती होंगी।

हमेशा उदास होने का मन
जब आपको कोई बहुत ख़ास इंसान छोड़कर चला जाता है तो आप इमोशनल लेवल पर बहुत ज़्यादा कमज़ोर हो जाते हैं। ये ऐसी स्थिति होती है जब आपको कोई भी कभी भी रुला सकता है। इस वक़्त आप अतिसंवेदनशील हो जाते हैं जो आपको मज़बूत और साहसी महसूस होने से रोकता है।
बीते वक्त की यादें
आपने जो वक़्त एक साथ बिताया है आप बस उसी के बारे में सोचते रहते हैं। आप इस सच्चाई का सामना ही नहीं करना चाहते हैं कि वो शख्स अब आपके साथ नहीं है। इस वजह से आप अपने ख्यालों की दुनिया में ही रहना पसंद करते हैं।

पछतावा
आपको उस व्यक्ति के साथ गुज़ारे पलों की उस वक़्त अहमियत ना करने पर खेद होता है। आप अपने रिलेशनशिप को लंबे वक़्त तक मेन्टेन नहीं कर पाए, इस बात का भी दुःख होता है।
समय के साथ भी नहीं भरते जख्म
कहते है शरीर पर लगी चोट के जख्म तो समय के साथ भर जाते है, लेकिन दिल के जख्मों को भरने में कभी-कभी समय भी बहुत समय ले लेता है। किसी अपने को खोने का ज़िंदगी में जो नुकसान हुआ है ,दिल और दिमाग में इसका दर्द बना रहता है और इसे इग्नोर कर पाना बहुत मुश्किल होता है।
दूसरों के दुःख को अच्छे से समझ पाते हैं
आप इतना ज़्यादा दुःख झेल चुके हैं कि अब आप दूसरे दुखी लोगों को बेहतर ढंग से सांत्वना दे पाते हैं। कोई व्यक्ति किसी परेशानी से गुज़र रहा है तो आप दूसरे लोगों के मुकाबले उसकी स्थिति को अच्छे से समझ पाते हैं। आप खुद उस दर्द से गुज़र रहे हैं इसलिए आपको पता है कि जीवन में जब कठिन समय आता है तो कैसा लगता है।