अपनी बेटी के लिए ढूंढ रहे परफेक्ट लाइफपार्टनर, रखें इन 5 बातों का ध्यान

बेटी हर पेरेंट्स के लिए उनके जिगर का टुकड़ा होती है। जैसे-जैसे बेटी बड़ी होती जाती है उसके पेरेंट्स उसकी शादी को लेकर बहुत चिंता करने लगते हैं। बेटी के लिए उसके योग्य लड़का देखना दुनिया के हर पेरेंट्स की लाइफ का सबसे मुश्किल, अहम और जरुरी फैसला होता है। ऐसे में अगर आप भी अपनी बेटी की शादी के लिए कोई रिश्ता तलाश रहे हैं, तो थोड़ी सावधानी जरुर बरतें, जिससे बेटी का भविष्य सुरक्षित और खुशहाल रहे। हम आपको बतायेगे बेटी के लिए लड़का देखना शुरु करने पर किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपकी बेटी को परफेक्ट लाइफ-पार्टनर मिल सके और वो एक खुशहाल जीवन जी सके।

आर्थिक स्थिति

जब भी आप अपनी बेटी की शादी के लिए किसी रिश्ते या लड़के से मिलने जाएं, तो सबसे पहले उसकी जॉब, बिजनेस के अलावा उसकी सैलरी और सेविंग्स के बारे में जानें। ताकि आप ये जान सकें कि वो आपकी बेटी के भविष्य को सुरक्षित रख सकेगा या नहीं।

रिलेशनशिप स्टटेस

आप खुद या किसी अन्य के सहयोग से लड़के से ये जानने की कोशिश करें कि वो ये शादी अपनी मर्जी से कर रहा है या किसी तरह के दबाव में, इसके साथ लड़के के रिलेशनशिप स्टटेस के बारे में भी जानने की कोशिश जरुर करें।

फैमिली बैकग्रांउड

जिस लड़के के साथ आप अपनी बेटी की शादी करवाने जा रहे हैं, तो लड़के के साथ उसकी पूरी फैमिली के बारें में जरुरी जानकारी जुटाएं जैसे परिवार में कौन-कौन है, कहां के रहने वाले हैं, उनका बिहेवियर कैसा है आदि। इससे आप अपनी बेटी को एक अच्छा और समझदार परिवार में भेज पायेगें।

मेडिकल हिस्ट्री

आज के दौर में गलत खनापान और युवाओं के बीच रिश्तों में खुलापन होने की वजह से कई युवा गंभीर बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। ऐसे में बेटी की शादी से पहले लड़के की मेडिकल हिस्ट्री के बारे में जरुर जानें।

बिहेवियर


बेटी की शादी करने से पहले लड़के के बिहेवियर के बारे में बारीकी से जानकारी जुटाए, जिसमें उसकी स्मोकिंग ड्रिकिंग करने की आदत, दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ व्यवहार आदि।