शादी करने जा रहे हैं तो आज से ही छोड़ दें ये आदतें, रिश्ते में आ सकती हैं कई दिक्कतें

शादी किसी की भी जिंदगी का दूसरा अध्याय होता हैं जिसके बाद जीवन में कई बदलाव आते हैं और इसलिए ही शादी के फैसले को जिंदगी का सबसे जरूरी और सबसे खास फैसला माना जाता हैं। आप किसी के साथ रिश्ते में जुड़ते हैं तो आपको इनमें से कई आदतों और सोच के साथ समझौता करना पड़ता है। ऐसा नहीं है कि समझौतों के नाम पर उसे पूरा बदल जाना होता है, बल्कि इसका मतलब ये होता है कि व्यक्ति उन चीजों को नहीं करने की कोशिश करता है, जो उसके शादीशुदा जीवन को प्रभावित कर सकता है। कई बार आपके बीच खटास का कारण बन जाती हैं आपकी कुछ आदतें। इस स्थिति से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपनी कुछ हरकतों या कुछ आदतों को शादी से पहले ही सुधार लीजिए ताकि आपके पार्टनर को इसका बुरा ना लगे और आप दोनों अच्छे से रह सकें। आइये जानते हैं इन आदतों के बारे में...

मजाक उड़ाना

अगर आपकी आदत है कि आप छोटी-छोटी बातों पर सामने वाले का मजाक उड़ाते हैं या उन्हें टॉन्ट सुनाते हैं तो सावधान हो जाइए आपकी मजाक-मजाक में की गई ये हरकत आप पर ही भारी पड़ सकती है। हो सकता है आपके पार्टनर को आपकी ये हरकत बिल्कुल रास ना आए। इसलिए जितना जल्दी हो अपने इस बिहेवियर में सुधार लाएं।

झूठ बोलना

शादी के बाद आपका पार्टनर ये चाहता है कि आप उनसे किसी भी तरह का झूठ न बोलें और उनके भरोसे को न तोड़ें। लेकिन जब आप अपने दोस्तों और परिवार के बीच झूठ बोलते हैं तो ये आपकी आदत में शामिल हो जाता है। फिर जब आप यही आदत अपनी शादी के बाद करते हैं तो इससे आपके पार्टनर का दिल और भरोसा दोनों टूट सकते हैं। जिस कारण आपके और आपके पार्टनर की हमेशा अनबन रह सकती है। इसके अलावा आप पर फिर से भरोसा करना आपके लिए पार्टनर के लिए मुश्किल हो जाता है। इसलिए आप शादी से पहले ही कोशिश करें कि झूठ बोलने की आदत को अपनी रूटीन से बाहर करें और सच बोलने की आदत डालें।

घर से ज्यादा बाहर समय बिताना


लड़कियों के मुकाबले लड़के सामान्यतौर पर ज्यादा घर से बाहर रहते हैं। काम के बाद कलीग या दोस्तों के साथ बाहर जाना, वीकेंड पर कहीं जाने का प्लान बनाना या फिर कोई टूर प्लान करना, ये सब उनके लाइफ को लाइवली बनाने के तरीके होते हैं। इसमें कुछ गलत नहीं, लेकिन शादी के बाद इसमें कमी लाना जरूरी है, नहीं तो पत्नी को अकेलापन महसूस होने लगेगा। अगर आप उनके साथ टाइम स्पेंड न करते हुए पुराने तरीके से ही बाहर ज्यादा रहना जारी रखेंगे, तो ये उनके मन में ये कई तरह के नकारात्मक भावों को जन्म देगा।

चिड़चिड़ापन

चिड़चिड़ापन कई लोगों की आदत और उनके बर्ताव में हमेशा रहता है, जिस कारण ऐसे लोगों की ज्यादातर सभी लोगों के साथ अनबन होती रहती है। लेकिन जब आप शादी के बाद अपने पार्टनर के साथ रहते हैं तो आपकी ये आदत एक बुरी आदतों में से एक होती है। अगर आप चिड़चिड़ेपन के साथ अपने पार्टनर के साथ रहते हैं तो आप अक्सर अपने पार्टनर की चीजों पर भी चिड़चिड़ा बर्ताव करते हैं जो एक समय पर आपके रिश्ते में दरार पैदा कर सकता है।

तुलना करना छोड़ दें

ऐसा नहीं है कि आप अपनी वाइफ या गर्लफ्रेंड की तुलना अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से करेंऐसा करना आपको ही नुकसान पहुंचाएगा। सिर्फ एक्स ही नहीं अपनी वाइफ की तुलना किसी से भी ना करें फिर चाहे वो आपकी मां ही क्यों ना हो। आपको समझना होगा की हर आदमी की अपनी अगर पर्सनैलिटी होती है इसलिए वो जैसे हैं उन्हें वैसा ही एक्सेप्ट करें।

किसी पर भी भरोसा न करना

हम में से ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो बहुत बार लोगों पर भरोसा नहीं करते, चाहे वो हमारे करीबी ही क्यों न हो। लेकिन अगर आप शादी के बाद अपने पार्टनर पर भरोसा नहीं करते या उन्हें कुछ बताने में हिचकिचाहट करते हैं तो ये आपके लिए नकारात्मक कदम हो सकता है। जी हां, हर पार्टनर ये चाहता है कि वो जिसके साथ प्यार के बंधन में है वो उन्हें प्यार के साथ पूरा भरोसा भी करे, लेकिन जब आप ऐसा नहीं करते तो ये आपके पार्टनर को परेशान कर सकता है।

अकेले सारे फैसले लेना

आप इंडिपेंडेंट हैं और अपने फैसले खुद ले सकते हैं, लेकिन ये न भूलें कि शादी के बाद आपके फैसलों से आपके साथी व शादीशुदा जिंदगी पर भी असर पड़ेगा। चाहे नई कार लेने का प्लान हो या फिर जॉब चेंज करने की, अपने पार्टनर से इस बारे में चर्चा जरूर करें। ये चीज उनके और आपके बीच की समझ को भी बेहतर और मजबूत बनाने में मदद करेगी।

हमेशा फोन पर लगे रहना


आजकल चल रहे सोशल मीडिया के शौक ने हम सभी को मोबाइल फोन से चिपकने का एक विकल्प दे दिया है। जिस कारण ज्यादातर लोग दिन में ज्यादा से ज्यादा समय अपने फोन या लैपटॉप के साथ बिताना पसंद करते हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जो शादी के बाद अपने पार्टनर को समय न देकर अपने फोन के साथ ज्यादा समय बिताते हैं। जिस कारण उनके रिश्ते में कड़वाहट आने लगती है और नजरअंदाज करने पर ये गंभीर स्थिति में भी पहुंच सकता है। इसलिए अगर आप भी शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं तो फोन की लत को कम से कम करने की कोशिश करें। ये आपके और आपके रिश्ते दोनों के लिए अच्छा कदम हो सकता है।