आपका कोई खास कर रहा आपको इग्नोर, करें ये काम

किसी की इग्नोरेंस झेलना सबसे बुरा अनुभव होता है और इस इग्नोरेंस का सामना करने के लिए हम कभी भी दिल से तैयार नहीं होते हैं। अगर कोई ऐसा इंसान आपको इग्नोर करने लगे जो कि आपके लिए बेहद खास हो, तो दिल बिलकुल टूट ही जाता है। हालांकि हर किसी के पास अपने कारण और अपनी वजहें होती हैं। इसलिए किसी को बिना कारण जाने उन्हें इसके लिए गुनाहगार ठहराना भी सही नहीं है। इसी के साथ बिना सोचे उठाया हुआ कोई भी कदम आपका इंप्रेशन खराब कर सकता है। इसलिए आपको जो भी करना है, वह समझदारी से करना चाहिए। उनसे बात करने के लिए ज्यादा एक्साइटेड ना दिखें, किसी भी चीज को लेकर ओवररिएक्ट ना करें। ऐसे में आपको क्या करना चाहिए, हम यहां बता रहे हैं। आइए जानते हैं-

त्मव‌िश्वास रखें

उसे द‌िखाएं क‌ि आप एक मजबूत और आत्मव‌िश्वास से भरपूर मह‌िला हैं। उसे बताएं क‌ि आप क्या चाहती हैं और कब चाहती हैं। (लेकिन इसमें ऐसा नहीं लगना चाह‌िए कि आप बॉस की तरह बात कर रही हैं या आपकी बातें ब‌िना क‌िसी फैक्ट के बेमतलब सी हैं)। आदमी हमेशा रूल करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मह‌िलाएं भी वही पसंद होती हैं, ज‌िन्हें मालूम होता है क‌ि कब कंट्रोल करना है।

बातचीत करने की कोशिश करें

बातचीत करने से हर मुश्क‍िल का हल निकल सकता है। इसलिए अगर आपके साथी ने बातचीत कम कर दी है तो आप कदम आगे बढ़ाते हुए प्यार से बात करें। उस पर भरोसा दिखाएं। क्योंकि रिश्ते की मजबूती भरोसे और प्यार पर ही टीकी होती है। ये बात आपको समझनी होगी कि आप दोनों के बीच कभी कम्यूनिकेशन गैप न आए। कॉल करें या चैट पर बात करें। बातों-बातों में अपने साथी के लिए अपना प्यार जाहिर करें। उन्हें जताएं कि आपको उनकी फिक्र है।

थोड़ा समय दें

हो सकता है कि आप जिससे बात करने की कोशिश कर रही हैं, वह आपके सामने होकर आपको इग्नोर कर रहा हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह आप में दिलचस्पी भी नहीं ले रहा है। ऐसा भी संभव है कि वह किसी पर्सनल विषय को लेकर बिजी हो या परेशान हो या उदास हो। इसलिए उन्हें थोड़ा समय दें आपको रेस्पोंस करने के लिए। अगर वह आप में दिलचस्पी रखते हैं तो वापस आएंगे।

अपनी वेल्यू को समझें

किसी भी चीज के लिए अपने महत्व को दाव पर ना लगाएं। आप खुद के लिए सबसे अधिक महत्व रखती हैं और यही जरूरी है। इसलिए अगर वह जान-समझ कर आपको इग्नोर कर रहे हैं तो इसमें अपनी वेल्यू ना खोएं और स्पेस बनाना शुरू कर दें। इस बात का पता लगाएं कि क्या वह अन्य लोगों से सामान्य रूप से बात कर रहा है और बाकी लोगों के साथ वह सोशल हो रहा है, सोशल मीडिया पर एक्टिव है लेकिन आपके मैसेज का रिप्लाई नहीं कर रहा है तो आपको खुद ही उससे दूरी बना लेनी चाहिए।

तारीफ तो उसे भी पसंद है

हंसे और खुश रहें।।।उसके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करें । वो जो करता है, उसमें दिलचस्पी द‌िखाएं। इससे आप दोनों के बीच एक कभी न टूटने वाला कनेक्शन बनेगा और जब उसे सबसे ज्यादा क‌िसी कीजरूरत होगी, तो वो आपके ही पास आएगा।