Diwali 2019: ससुराल में अपनी पहली दिवाली को बनाए यादगार, हमारे साथ करें इसकी प्लानिंग

अगर इस बार आपकी पहली दीवाली है तो जाहिर सी बात है की आप भी चाहेगी की ये त्यौहार आपके लिए खास हो। इस त्‍योहार को आप ऐसे सेलिब्रेट करना चाहेगी जिसकी यादे हमेशा आपके दिल में बनी रहे। इस दीवाली को खास बनाने के लिए आपको पहले से तैयारियां करनी होंगी और अगर आप वर्किंग वुमेन है तो आपको समय रहते ही इसकी तैयारी करनी होगी। तो आइए जानें की दीवाली को यादगार बनाने के लिए आपको क्या क्या तैयारियां करनी होंगी।

पहले से कर लें शॉपिंग

दीवाली में बहुत सारी खरीदारी करनी पड़ती है, ऐसे में आखिरी दिन के लिए शॉपिंग को बचा कर ना रखें इससे आपको चीजें अरेंज करने में परेशानी होगी। आप जल्‍दबाजी में कई चीजें भूल भी सकती है। अगर आपको अपने पार्टनर के साथ इस दीवाली को रोमांटिक बनाना है तो आप रंगबिरंगी कैंडल्स, मनमोहक खुशबू और फूलों का इंतजाम करें। इसके अलावे परिवार वालों के लिए कपड़े और गिफ्ट पहले से ही खरीदकर रख दें। पहले से ही सरप्राइज के लिए सारे गिफ्ट्स खूबसूरती से रैप करके रख दें। गिफ्ट्स के अलावा मिठाइयां, चॉकलेट्स, फायरक्रैकर्स और सजावटी सामानों की शौपिंग भी कर पहले ही लें।

बनाएं मिठाईयां

शादी के बाद ये आपकी पहली दीवाली है तो इसे और भी खास बनाने का सबसे बेहतरीन तरीका है स्‍वीट डिश। वैसे तो आप बाहर से मिठाईयां मंगवा सकती है लेकिन जो बात आपके हाथों से बनी मिठाईयों में होगी वो किसी और में कहां। अपने पति और परिवार के लिए कुछ स्‍पेशल बनाएं और उन्‍हें सर्व करें। इससे आपकी और उनकी खुशी दौगुनी हो जाएगी।

घर को सजाएँ

दीवाली की असली खूबसूरती इसकी रोशनी में है, इसलिए पूरे घर को अपनी पसंद के अनुसार दीपों, मोमबत्तियों और दूसरे डिजाइनर बल्बस से जरूर सजाएं। कोशिश करें की कुछ नया तरीका अपना सकें। लाइटिंग की अरैंजमैंट कुछ ऐसी करें कि आपका घर बिल्‍कुल अलग हट कर दिखें।

प्‍लान करें सरप्राइज पार्टी


अपनी पहली दीवाली यादगार बनाने आप कोई सरप्राइज पार्टी प्‍लान कर सकती है। इस पार्टी में आप पड़ोसियों और रिश्तेदारों को बुला सकती है।