ऑफिस में कलीग्स के साथ बनाने हैं बेहतर रिलेशन, रखें इन बातों का ध्यान

ऑफिस में काम करने के दौरान वहां के माहौल का आपके काम पर बहुत प्रभाव पड़ता हैं। ऐसे में सभी चाहते हैं कि ऑफिस का माहौल अच्छा बना रहे और कलीग्स अर्थात सहकर्मियों के साथ रिश्ते और भी बेहतर बने। ऑफिस के कलीग्स से मजबूत रिश्ते बनाने के कई फायदे होते हैं। इससे ना सिर्फ आपका वर्कलोड कम हो जाता है, बल्कि मुश्किल टास्क से डील करना भी आसान लगने लगता है। जो लोग अपने कलीग्स के साथ ज्यादा कनेक्ट नहीं कर पाते हैं, वे काफी स्ट्रेस में भी रहते हैं और उतने प्रोडक्टिव तरीके से काम नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी अपने ऑफ़िस में कलीग्स के साथ गुड रिलेशन बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम आएंगे। आइये जानते हैं इनके बारे में...

स्माइल के साथ करें रिप्लाई

अगर आपका कलीग आपसे कुछ पूछता हैं तो कभी भी ग़ुस्से की नजरों से उन्हें ना देखें। अगर आपके पास काम ज़्यादा है तब भी उनसे प्यार से बात करें। ऐसा करने से वह आपको जल्दी समझेंगे। ऐसा करने से लोग आपकी तरफ जल्दी आकर्षित होने लगते हैं। शुरुआती दिनों में लोग आपके व्यवहार से ही आपको परखते है।

कलीग्स की बात सुनें

ऑफिस में कुछ लोग कलीग्स की बातों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसके चलते कलीग्स भी आपसे कटा हुआ महसूस करने लगते हैं। अपने को-वर्कर की बातों को ध्यान से सुनने की कोशिश करें। ऐसे में अगर आप कलीग्स की बात को महत्व देंगे। तो वो आसानी से आपके नजदीक आने लगेंगे।

गॉसिप न करें

अपने कलीग्स के साथ गॉसिप करने से बचें। अपने बॉस या किसी अन्य कलीग की बुराई न करें। इससे आपके कलीग्स पहले आपके पास तो आते हैं लेकिन फिर जल्द ही दूरी बना लेते हैं। इसके लिए इस तरह की नेगेटिव बात करने से बचें। किसी की पीठ पीछे बुराई न करें। ऐसा करने पर आपके कलीग्स आपसे दूरी बना लेते हैं।

मतभेद होने पर संयम बनाए रखें

ऑफिस में अलग अलग विचारधारा के लोग होते हैं। सबकी अपनी पसंद या सोचने समझने का तरीका होता है। हो सकता है कि आपका उनसे वैचारिक मतभेद हो जाए। ऐसे में उनके विचारों को भी इज्जत दें, न कि मजाक बनाएं। किसी भी तरह के मतभेद को अवॉयड करें। मतभेद की स्थिति में भी संयम बनाए रखें।

लंच साथ में करें


यह ऐसा समय होता है जब आप ऑफिस की बातें छोड़कर एक दूसरे की बातें कर सकते हैं। खासकर शुरुआती दिनों में आपको लंच अपने कलीग्स के साथ ही करना चाहिए। यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इससे आपकी दोस्ती भी काफ़ी जल्दी हो जाएगी।

शो ऑफ करने से बचें

कई बार को-वर्कर को इंप्रेस करने के लिए लोग हद से ज्यादा शो ऑफ करने लगते हैं। ऐसे में कलीग्स आपको महत्व नहीं देते हैं। इसलिए कलीग्स के सामने फेक बनने की बजाए रियल रहने की कोशिश करें। इससे को-वर्कर से आपका रिश्ता हमेशा के लिए मजबूत बनेगा।

टी-ब्रेक पर जाएं

कलीग्स के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग बनाने के लिए आप उनके साथ चाय या कॉफी पीने जा सकते हैं। हालांकि, हमेशा ऐसा करने से बचें, मगर कलीग्स के फोर्स करने पर आप एक या दो बार उनके साथ टी-ब्रेक और कॉफी डेट एन्जॉय कर सकते हैं।

उन्हें रिस्पेक्ट दें

हर व्यक्ति की अपनी अलग राय होती है। अगर आपके कलीग किसी चीज पर अपना अलग मत देते हैं तो उसका भी सम्मान करें। सामने वाले को सामन रूप से रिस्पेक्ट देना भी बहुत जरूरी है। इससे आपके कलीग की नजरों में आपकी इज्जत बढ़ती है। वे आपसे बात करना पसंद करते हैं। इसके लिए बेशक से सामने वाले के विचार आपसे अलग ही क्यों न हो उसकी रिस्पेक्ट करें।