शादी होने बाद हर रिश्ता जरूरी हो जाता है। सास ससुर,देवर सभी से रिश्ता अच्छे रखना जरूरी होता है, क्यों की शादी का मतलब ही है हर रिश्ते को अच्छे से निभाना। हर रिश्ता अपनी ही खासियत लिए होता है। और ऐसे मे जब बात हो ननद भाभी के रिश्ते की तो हर किसी की नजर यही रहती है की इस रिश्ते को बहु किस तरह से निभाएगी। तो आइये जानते है इस रिश्ते के बारे मे ...
1. किसी भी रिश्ते में दोस्ती वाली भावना जगाई जा सकती है. क्यों की दोस्त होने से रिश्ता और भी गहरा हो जाता है।
2. छोटा हो या बड़ा गिफ्ट हम सभी को पसंद आते हैं, तो समय-समय पर ननद के लिए कोई न कोई उपहार लेते रहिए, जिससे वह आपसे खुश रहेगी।
3. एक दुसरे के नज़रिए का सम्मान करें, मानते है आप दोनों की परवरिश का माहौल एकदम अलग रहा हो, फिलहाल आपकी प्राथमिकता यही है की उनका मतलब आपसे है, इसको समझना आना चाहिए।
4. आप और आपकी ननद के बीच निकटता कितनी भी क्यों न हो या वह आपके पति की कितनी भी लाडली बहन क्यों न हो, इस बात का ध्यान रखें कि वह आपकी शादीशुदा जिंदगी में दखल न दे, ये शेयरिंग आगे जाकर आप दोनों के बीच खटास पैदा कर सकती है।
5. भले ही उसका व्यवहार कितना ही बुरा क्यों न हो, कभी उसके पीछे उसके बारे में बातें न करें। रिश्तेदारों के बीच हुई बातें एक से दूसरे तक पहुंचती ही हैं, इससे आपके रिश्ते में तो दूरियां बढ़ेंगी ही बाकी लोगों के सामने आपकी छवि भी खराब होगी।