Happy Friendship Day 2021: अपनी फीलिंग्स दोस्त तक पहुंचाने के लिए ले इन गिफ्ट्स का सहारा, दोस्ती होगी और मजबूत

जब कम इस दुनिया में आते है तो हमारे साथ कई रिश्तें जुड़ जाते है लेकिन दोस्ती का रिश्ता इन सब में सबसे खास माना जाता है। जीवन में एक सच्चे दोस्त की बहुत अहमियत होती है। सच्चे मित्र आप को हमेशा आश्वस्त और खुश महसूस करते हैं। भले ही जब वे आप से सहमति ना रखते हों, तब भी आप को जितना सहयोग प्रदान कर सकते होंगे, प्रदान करेंगे। दोस्ती के इसी रिश्ते को खास अंदाज में सेलिब्रेट करने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day) मनाया जाता है, और इस साल ये दिन 1 अगस्त को मनाया जाएगा।

फ्रेंडशिप डे पर लोग अपने-अपने तरीके से मनाते हैं। कोई अपने दोस्तों संग पार्टी करता है, तो कोई अपने दोस्त को घर पर बुलाकर परिवार संग इस दिन को सेलिब्रेट करता है। फ्रेंडशिप डे पर लोग अपने दोस्तों को उपहार भी देते है। ऐसे में अगर आपने अभी तक अपने दोस्त के लिए कोई उपहार नहीं खरीदा है या क्या गिफ्ट दे इसको लेकर कंफ्यूज है तो इसमें हम आपकी मदद करते है। हम आपको कुछ खास गिफ्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को दे सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनक बारे में...

फ्रेंडशिप बैंड

फ्रेंडशिप डे के दिन सबसे जरुरी गिफ्ट है फ्रेंडशिप बैंड। आप इस दिन अपने दोस्त को फ्रेंडशिप बैंड पहनाकर इस दिन की मुबारकबाद दे सकते हैं। बाजार में मेटल, बीड्स, क्रिस्टल बीड्स, पर्ल, कॉइंस शेप, एम्ब्रॉयडरी वाले, ब्रेसलेट शेप व नाम लिखे कई तरह बैंड्स छाए हुए हैं। गर्ल्स के लिए मेटल के चेननुमा फ्रेंडशिप ब्रेसलेट आपको 25 से लेकर 35 रुपये तक की रेंज में मिल जाएंगे, वहीं प्रिंटेड बीड्स वाले बैंड की कीमत तकरीबन 30 रुपये से स्टार्ट है। क्रिस्टल व मेटल में बीड्स लगे सर्कल व हार्ट शेप के बैंड्स को आप 20 से लेकर 80 रुपये तक की रेंज में खरीद सकते हैं। मेटल में सफेद मोती व स्टोंस लगे बैंड्स में हार्ट स्क्वेयर शेप की भी काफी डिमांड है। ये आपको 75 से 80 रुपये में मिल जाएंगे। लड़कों के लिए वैसे तो क्रिस्टल व मोतियों में कई वैराइटीज हैं, लेकिन उनके बीच मेटल बैंड्स ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। ये 50 से लेकर 250 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध हैं।

कार्ड व बुके

बैंड के बाद बतौर गिफ्ट कार्ड भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। फ्रेंडशिप से जुड़ीं तमाम फीलिंग्स को बयां करते एक से बढ़कर एक मेसेज वाले कार्ड मार्केट में उपलब्ध हैं। हालाकि, आज कल E-cards चलन बढ़ गया है। आप इन कार्ड्स को इन्टरनेट से डाउनलोड कर सकते है और अपने दोस्तों को whatsapp, instagram chat या अलग माध्यम के जरिए भेज सकते है। अगर आप अपने दोस्त को सरप्राइज देना चाहते हैं, तो आप सुंदर-सा बुके खुद दे सकते हैं या फिर कूरियर के द्वारा भिजवा सकते हैं।

फ्रेंडशिप डे कॉफी मग

आप अपने दोस्त को इस फ्रेंडशिप डे कॉफी मग दे सकते हैं। दोस्त को देने के लिए ये सबसे सही उपहार माना जाता है। इस पर आप उसकी फोटो या फिर आपकी और उसकी दोनों की साथ वाली फोटो भी प्रिंट करवा सकते हैं। ये कॉफी मग आपकी दोस्ती को मजबूत करने का काम कर सकता है।

फोटो एल्बम

कहते हैं यादें जिंदगी का एक खूबसूरत एहसास है। आप भी इन यादों को फोटो एल्बम के जरिए समेट सकते हैं। आप अपने दोस्त को एक फोटो एल्बम या फिर फोटो फ्रेम भी उपहार के रूप में दे सकते हैं। इसमें आप अपने दोस्त और अपनी खास फोटो, जैसे- किसी ट्रिप की, किसी यादगार पल की तस्वीरें आदि लगवा सकते हैं।

बेकरी आइटम्स

इनके अलावा, इस मौके पर केक, चॉकलेट, कुकीज, पेस्ट्रीज और मिठाई जैसे आइटम्स भी बतौर गिफ्ट लिए जा यकते हैं। 'टू डियर फ्रेंड' लिखे चॉकलेट केक या चॉकलेट पैक यंगस्टर्स के बीच काफी पॉप्युलर हैं।

साथ समय बिताना

फ्रेंडशिप डे को यादगार बनाने के लिए आप चाहें तो अपने दोस्त के साथ पूरे दिन साथ रहने का भी प्लान बना सकते हैं। सुकून से कुछ पल दोस्त के साथ एंजॉय करना चाहते हैं। आप रेस्त्रा में जाकर फ्रेंडशिप डे को सेलिब्रेट कर सकते है। हालाकि, कोरोना महामारी के चलते कई जगह पाबंदियों को चलते रेस्त्रा नहीं खुले हुए है लेकिन जिन जगहों पर रेस्त्रा खोल दिए गए है वहां आप अपने दोस्तों के साथ समय व्यतित कर सकते है। हालाकि, इस दौरान कोरोना गाइडलाइन्स का पालन जरुर करें।

कुशन

आप अपने दोस्त को खास तरह का कुशन भी उपहार के रूप में दे सकते हैं। आजकल बाजार में प्रिटेंड वाले कुशन भी आसानी से मिल जाते हैं, जिन पर आप अपने दोस्त की या दोनों दोस्त की तस्वीरें लगवा सकते हैं। जब-जब आपका दोस्त इस कुशन को देखेगा, तो यकीनन उसे अपनी दोस्ती पर गर्व ही महसूस होगा।

प्यारा सा पपी

अगर आपके फ्रेंड को पेट रखने का शौक है तो आप इस मौके पर उसे कोई प्यारा सा पपी भी दे सकते हैं। जीती-जागता यह गिफ्ट आपके फेंड के लिए जीवन भर की मीठी याद बन जाएगा।