होने जा रही हैं आपके बेस्ट फ्रेंड की शादी, यहां से ले गिफ्ट के आइडियाज

शादी-ब्याह के मौके पर अक्सर क्रॉकरी, पैसे, फूल, कपड़े जैसी चीज़ें बतौर गिफ्ट दी जाती हैं। लेकिन ऐसी गिफ्ट्स रिश्तेदारी में चलती है, दोस्ती में नहीं। इसलिए अगर आपके बेस्ट फ्रेंड की शादी जल्दी ही होने वाली है तो गिफ्ट के लिए आपको कुछ अलग सोचना होगा। हम आपको बतायेगे 5 ऐसे गिफ्ट आइडियाज जो भले ही द वेडिंग गिफ्ट फॉर्मूला के अनुसार ना हो, जो भले ही ज्यादा महंगी भी ना हो, लेकिन जिस शख्स की शादी हो रही है उसे अगर उसका दोस्त ये गिफ्ट दे, तो उसे बहुत स्पेशल फील होगा।

'फ्रेंड्स' वीकेंड

शादी का हेक्टिक शेड्यूल, नया परिवार, नए तौर तरीकों में खुद को एडजस्ट करने की जद्दोजहद के बीच होने वाले दूल्हा-दुल्हन को सबसे ज्यादा किसी चीज़ की जरूरत होगी तो वो है हॉलीडे की। ऐसे में आप उनके लिए एक वीकेंड प्लान करें जिसमें केवल आपके खास दोस्त शामिल हो। गॉसिप, फ्री माहौल और हॉलीडे की मस्ती के बाद जाहिर है वो हल्का महसूस करेंगे। वैसे ये काम आप शादी से पहले भी कर सकते हैं। ये गिफ्ट आइडिया लड़के-लड़की दोनों लागू होता है क्योंकि नए परिवार के साथ तालमेल बैठाने की चुनौती और जीवनसाथी की जिम्मेदारी के लिए माइंड मेकअप के लिए ऐसे वीकेंड की जरूरत दोनों को है।

फोटो टाइमलाइन

पुरानी तस्वीरों से ज्यादा खुशी कोई चीज़ नहीं दे सकती। उनकी जिंदगी से जुड़े खास पलों की तस्वीरें, आप दोनों की बेस्ट क्लिक्स इकट्ठा करें और फोटो टाइमलाइन बनाएं। आप चाहें तो ये सारी तस्वीरें खूबसूरत एल्बम में समेटकर गिफ्ट कर सकते हैं। या फिर अपनी क्रिएटिविटी का परिचय देते हुए उम्दा तरीके से पेश करें।

एक जैसी घड़ी

अगर घड़ी ही गिफ्ट करनी है तो क्यों ना एक जैसी घड़ी गिफ्ट की जाए? एक आपके लिए और एक आपकी दोस्त के लिए। उन्हें इस बात का एहसास होगा कि न सिर्फ आप दोनों ने खूबसूरत पल बिताएं बल्कि आने वाले वक्त में भी आप उनके साथ होंगे।

म्यूजिक, फिल्म, टीवी सीरीज कलेक्शन-वो सारे गाने जिसपर आप दोनों रात भर झूमे, वो सारी फिल्में जिन्हें देखते देखते आपने साथ में आंसू बहाएं, वो टीवी सीरीज जिनके ट्विस्ट और प्लॉट पर मजे लेकर आपने बातें की, इन सबका कलेक्शन तैयार करें और अपनी फ्रेंड को गिफ्ट करें ताकि अगर वो शादी के बाद दूसरे शहर या देश में बसने वाली हैं तो वो एक बार फिर उन लम्हों को जी सकें या फिर जीवनसाथी में आपके जैसा दोस्त तलाश सकें।

स्पा-स्पा जाकर रिलैक्स करना किसे पसंद नहीं। इसलिए शादी की तैयारियों में थकी हारी अपनी दोस्त को एक बढ़िया से स्पा सेशन के लिए ले जाइये। दोस्त की लाइफ में रोमांस घोलने के लिए आप उनकी और उनके मंगेतर या पति के लिए ज्वॉइंट स्पा सेशन की बुकिंग कराएं।