भाई दूज स्पेशल : बहिन को देना चाहते हैं कोई तोहफा, यहां से ले इसके आइडियाज

रक्षाबंधन की तरह ही दिवाली के बाद भाई दूज का त्यौहार पूरे देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता हैं। यह दिन भाई-बहिन के रिश्ते को और मजबूत बनाने का काम करता हैं। इस दिन हर बहिन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उनके सुख और खुशियों की कामना करती हैं। भाई भी अपनी बहन की रक्षा का प्रण लेता हैं और उसे उपहार देता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए गिफ्ट्स के लेटेस्ट ट्रेंडी आइडियाज लेकर आए हैं जिनका चुनाव आप कर सकते हैं।

फुट मसाज

हमें यकीन है कि आपने इसे अपनी बहन को तोहफे के रूप में देने के बारे में नहीं सोचा होगा। लेकिन जरा सोचकर देखिये। कॉलेज या दफ्तर में एक थकान भरे दिन के बाद फुट मसाज कितनी सुकून भरी हो सकती है। हमें यकीन है कि किसी ईयररिंग या ड्रेस के मुकाबले उसे यह तोफा ज्यादा पसंद आएगा। हो सकता है कि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो, लेकिन इसके फायदे भी ज्यादा हैं। और आपकी बहन के चेहरे पर आयी खुशी से ज्यादा कीमती तो और कुछ भी नहीं।

आर्टिफिशल जूलरी

जो भाई गोल्ड जूलरी के ऑप्शन पर नहीं जाना चाहते, उनके लिए कई डिजाइंस में आर्टिफिशल जूलरी भी मार्केट में उपलब्ध है। लोकल मार्केट से लेकर मॉल्स तक में इन दिनों इस तरह की जूलरी काफी पसंद की जा रही है। खास बात यह है कि इनकी कीमत बहुत ज्यादा नहीं होती और दिखने में ये बेहद खूबसूरत होते हैं।

फिटनेस और ट्रैकिंग उपकरण

यह बहनों के लिए राखी के बेहतरीन उपहारों में शुमार है। गैजेट्स अब सिर्फ लड़कों के लिए ही नहीं हैं। लड़कियों को भी ये उपकरण बहुत पसंद आते हैं। इससे उनकी जिंदगी आसान और स्वस्थ बन सकती है। इन दिनों काफी फिटनेस पर नजर रखने वाले कई उपकरण बाजार में मोजूद हैं। ये फिटनेस की राह पर आपके सफर पर नजर रखने का काम करते हैं। हृदय गति, संपूर्ण सेहत आदि पर ये पूरी नजर रखते हैं। अगर आपकी बहन को फिटनेस का शौक है, तो वह इस तोहफे को जरूर पसंद करेगी।

ऑर्गेनिक उत्पाद

आजकल इनकी काफी मांग है। और बेशक आपकी बहन भी ऐसे उत्पादों को हासिल कर बहुत खुश होगी। कई ब्रांड ऑर्गेनिक सब्जियों से लेकर मेकअप किट तक मुहैया कराते हैं। आप इनमें से अपनी बहन की जरूरत, पसंद और अपने बजट के हिसाब से चुन सकते हैं। इन उत्पादों में किसी प्रकार के कैमिकल नहीं होते और इस वजह से इनका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होता। ऑर्गेनिक उत्पादों में एक लंबी श्रृंखला मौजूद है। इनमें ऑर्गेनिक चाय, कॉस्टमेटिक सेट और यहां तक कि साबुन आदि भी उपलब्ध हैं। इसे अच्छे से पैक करें और आपका काम बन जाएगा। यकीन करें, आपके इस नये और अनोखे आइडिया को आपकी बहन जरूर पसंद करेगी।

चार्म ब्रेसलेट का क्रेज

अगर आपका बजट ज्यादा है, तो आप भाई दूज के मौके पर बहन के लिए चार्म्स खरीद सकते हैं। चार्म्स में कई डिजाइंस आपको मिल जाएंगी। यह एक तरह से ब्रेसलेट का ही दूसरा रूप है। अंतर यह है कि चार्म्स मोती और सीक्वेंस से सजे होते हैं।

पर्सनलाइज्ड चीजों की डिमांड

भाई दूज पर हर भाई अपनी बहन को स्पेशल फील कराने के साथ ही उसके लिए ऐसा गिफ्ट खरीदना चाहता है जो उन्हें पसंद तो आए ही साथ में उस गिफ्ट के जरिए वह बहन के लिए अपना प्यार भी बयां कर पाएं। इसी को ध्यान में रखते हुए इन दिनों पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स की डिमांड भी बहुत बढ़ गई है। इसमें फोटोफ्रेम, पिलोज़ और मग्ज की डिमांड सबसे ज्यादा है। इनमें भाई अपनी और बहन की तस्वीर प्रिंट की जाती है।