ससुराल में इन टिप्स की मदद से बनाए खुद को अच्छी बहू

जब भी कोई लड़की शादी करके ससुराल जाती है तो उसके मन में कई सवाल होते हैं कि क्या वो उन रिश्तों को और इनकी ज़िम्मेदारियों को अच्छे से निभा पायेगी? इस तरह के न जाने कितने सवाल और मन में कई उलझनें होती हैं। जिनका जवाब आपके प्यार, विश्वास और समझ पर निर्भर करता है। शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें जीवन के अंतिम समय तक प्यार और विश्वास क़ायम रहता है । एक औरत चाहे तो अपने रिश्ते को बिगाड़ सकती है और चाहे तो अपनी सूझबूझ से इस रिश्ते को कभी न टूटने वाले पक्के धागे में पिरोकर रख सकती है। हर लड़की चाहती है कि वह एक अच्छी बहू बने, इसके लिए बस मेरे इन टिप्स को अपनाएं और एक प्यारी बहू बन जाएं।

तय कर लें काम

शादी के बाद एक लड़की की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उसे अब सिर्फ एक ही घर नहीं बल्कि दो दो घर संभालने होते हैं। आपको मायके की आद आती होगी, लेकिन इसका मतलब यब नही है कि ससुराल वालों को आप एकदम भूल जाएं। अपने सास ससुर और पति से इस बारे में चर्चा करें। उनसे पूछे और उन्हें बताएं कि ससुराल की तरफ ध्यान देने के साथ साथ वह अपने मायके का भी ख्याल रखना चाहती हैं। इस तरह आपकी वजह से किसी का दिल भी नहीं दुखेगा और आप खुश भी रह पाएंगी।

रीति-रिवाज का रखें मान

अच्छे संस्कारों की पहचान रीति-रिवाजों से होती है। बहू बनने के बाद आप चाहे दूसरे घर ने आ गई हैं,जिसके बारे में आपको कुछ भी नहीं पता। आप अपनी सास से ससुराल के रीति-रिवाजों के बारे में जानकारी हासिल कर सकती हैं और किस तरह इनका पालन करना है,किस बातों का ख्याल रखना है। इसके बारे में रुचि दिखाकर सास का दिल जीत सकती है।

पति को समझने का प्रयास करें

आपके पति जिस पर घर की सारी ज़िम्मेदारियाँ हैं। अगर वह आपके लिए समय न निकाल पा रहे हों तो ग़ुस्से या ज़िद में उन्हें कोई ग़लत बात न कहें। वह आपके अपने हैं और सारी ज़िंदगी आपके ही रहने वाले हैं। उनके साथ समय बिताने के लिए पूरी रात आपकी अपनी है। इसलिए अपनी पति की इज़्ज़त करें, उन्हें ख़ूब प्यार करें व उनकी हर ज़रूरत का पूरा ध्यान रखें ।

ना करें चुगली

ससुराल आपके लिए नया है और जाहिर सी बात है कि यहां के तौर तरीके भी आपके लिए नए होंगे, लेकिन इसके लिए मायकों वालों से हर बात पर चुगली ना करें। जब तक कोई बड़ी बात ना हो अपना मैटर खुद साल्व करें। याद करें की स्कूल औऱ कॉलेज के मैटर में आप पैरेंट्स का इंटरफियरेंस बर्दाश्त करती थीं, नहीं ना। यहां भी कुछ ऐसा ही रुख अपनाएं। अपने माता पिता से हर की शिकायत ना करें।

पसंद नापसंद का रखें ख्याल

आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि अब आप शादीशुदा हैं। हर किसी रिश्तेदार की नजर आप पर ही टिकी रहेगी। परिवार के स्टेटस के हिसाब से ही आउटफिट्स पहने ताकि किसी को ताने कसने का मौका ही न मिले।