इस तरह बनाए अपने काम और प्यार के बीच संतुलन, रिश्तों में बनी रहेगी मजबूती

हर व्यक्ति चाहता है कि उसका प्यार हमेशा बना रहे और वह जिंदगीभर अपने रिश्तों में मजबूती ला सकें। लेकिन अक्सर जीवन में अपने करियर और काम को लेकर कई समस्याएँ आ जाती है जिसका असर आपके रिश्तों पर पड़ता हैं उनमें कमजोरी देखी जा सकती हैं। ऐसे में आपको चाहिए कि अपने काम के साथ रिश्तों को भी तवज्जो दी जाए और उनकी मजबूती पर ध्यान दिया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने काम और प्यार के बीच संतुलन बना पाएँगे। तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में।

छोटी चीजों को साथ करें

ऑफिस के ढेर सारे काम से फुर्सत पा लें, तो अपने लिए खास योजना बनाएं। जब भी आप साथ में रहें, तो हर मिनट को महसूस करें। साथ में भोजन करें। घर के कामकाज मिलकर पूरा करें। इससे आप दोनों को एक-दूसरे के साथ समय बिताने के लिए समय मिल जाएगा।

सपोर्ट करें

एक-दूसरे के करियर को महत्व दें। आप अपने साथी के करियर से संबंधित बातचीत करें। इस बातचीत के जरिए आप उन्हें बता पाएंगे कि आप उनके काम और करियर को सपोर्ट करते हैं। एक-दूसरे के कार्यों को सॉल्व करने के लिए हमेशा मौजूद रहे हैं। बिना शर्त उनके काम को अपना समर्थन दें। ऐसा नहीं करेंगे तो आपके साथी के मन में असंतोष की स्थिति पैदा हो सकती है, जिससे आपके रिश्ते और करियर के बीच संतुलन बनाना मुश्किल हो जाएगा।

उम्मीदें ना करें

जब आप दोनों ही नौकरी करते हैं, तो किसी भी चीज के लिए अपने साथी से ही सिर्फ उम्मीद ना लगाएं, फिर चाहे वह घर का कोई काम करना हो, खाना देना हो आदि। समय के अभाव में अगर आपका कोई पूरा काम वो ठीक से नहीं कर पा रही हैं, तो आप बुरा मानने की बजाए चीजों को समझनें की कोशिश करें। वो आपको समय नहीं दे पा रही हैं या कुछ मैनेज नहीं कर पा रही हैं, तो उम्मीद ना लगाएं। आपस में बात करके समस्या का हल निकालें। कपल 'मैं' की बजाय इस एक शब्द का करेंगे इस्तेमाल, तो रिश्ता रहेगा ज्यादा हेल्दी और हैप्पी।

फैसला लें तो साथी को बताएं

अगर आप कोई भी फैसला लेते हैं तो इसके लिए दो स्टेप जरूरी है। पहला, आप इसके बारे में सोचें और फिर अपने साथी से बात करें। अब आप जीवन में स्वतंत्र रूप से फैसले नहीं ले सकते हैं चाहे फिर आप कितने भी बुद्धिमान क्यों ना हों। आपका हर एक व्यक्तिगत फैसला आपके साथी पर भी असर डालेगा। आपको जानने की जरूरत है कि आपके किसी भी फैसले के बारे में आपका पार्टनर क्या सोचता है। जैसे आप जॉब छोड़ने या बदलने की सोच रहे हैं, तो इसके बारे में अपने साथी से बात कर लें। हो सकता ऐसे में आपको शहर बदलना पड़े या नई जगह जाना पड़े, तो इसका प्रभाव आपके साथी पर भी होगा।

जिम्मेदारियों को आपस में बांटें

एक रिश्ते में सामंजस्य बिठाना बहुत जरूरी है। अगर आपके रिश्ते में समझौते करने पड़ रहे हैं तो ध्यान रखें कि मिलकर समझौते करें। काम के साथ अपने रिश्ते की जिम्मेदारियों को समझें। खासकर तब, जब आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे हैं। ऑफिस जाने के साथ खाना पकाना, बच्चों को स्कूल भेजना, घर के कामकाज आदि जिम्मेदारियां एक ही व्यक्ति पर ना डालें। आपके रिश्ते में कोई भी एक व्यक्ति सभी समझौते करने के लिए तैयार नहीं होगा, इसलिए सही ढंग से फैसला लें।