Happy Father’s Day Wishes: 'पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है...', फादर्स डे पर शेयर करें ये खूबसूरत शुभकामना संदेश

माता-पिता की हमारे जीवन में सबसे अलग जगह होती है। मां हमें प्यार और ममता देती हैं वहीं पिता जीवन की मजबूत नींव रखते हैं। पिता अपनी पूरी जिंदगी अपने बच्‍चों पर न्‍यौछावर कर देते हैं। पिता के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है, जो इस साल 19 जून 2022 को मनाया जा रहा है। इस दिन बच्चे अपने जीवन में पिता के महत्व, उनके आदर और उनके प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हैं। कई लोग अपने पिता को कई शुभकामना संदेश भी भेजकर उन्हें फादर्स डे की शुभकामानएं देते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास संदेश लेकर आए है जिनको आप अपने पिता को भेज सकते हैं...

किसी ने पूछा: वो कौन सी जगह है
जहां हर गलती, हर जुर्म और
गुनाह माफ़ हो जाता है?
बच्चे ने मुस्कुराते हुए कहा,
मेरे पापा का दिल।
Happy Father's Day!

मेरे पापा सबसे प्यारे न्यारे पापा,
मेरी छोटी चाहत के लिए सबकुछ कर जाते पापा,
उनके जैसा कोई नहीं इस दुनिया में अपना,
सबसे अच्छे मेरे पापा ।।
Happy Father's Day!

माता और पिता ऐसे होते हैं
जिनके होने का अहसास कभी नहीं होता,
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता है।

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं,
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दू,
मेरी जिंदगी में है वो सबसे प्यारे,
उन पर तो मैं अपनी जान निसार दूं।।
Happy Father's Day!

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है
पिता के साथ से हर राह आसान होती है।
Happy Father's Day!

नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
जिद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।
Happy Father's Day!

कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता उनको मां-बाप कहा जाता है
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते हैं
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है हसींन हमसफर हो तो उसे मोहब्बत कहते है
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते हैं।
Happy Father's Day!

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं?
तोहफे में फूल दूं या गुलाबों का हार दूं?
और मेरी जिंदगी में मेरे पापा हैं सबसे प्यारे
उन पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं।
Happy Father's Day!

अगर मैं रास्ता भटक जाऊं
मुझे फिर राह दिखाना
आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला।
Happy Father's Day!

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है,
जिंदगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है।
हर दुख वो बच्चों का खुद पर सह लेते हैं,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।
Happy Father's Day!

वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है,
वो रोते हैं तो हमारा भी दिल दुख जाता है।
पिता का दिल कभी न दुखाना, उनका तो झूठन भी प्रसाद बन जाता है।
Happy Father's Day!

चंद सिक्कों में कहां तुम को वफा मिलती है,
बाप के हाथ भी चूमो तो दुआ मिलती है…
तुम मोहब्बत की नजर से उन्हें देखो यारों,
उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है।
Happy Father's Day

उसके लफ्जों को कभी गलत मत समझना,
कि उसके हर अलफ़ाज़ में एक गहराई होती है…
न समझना उसकी हरकतों को अपने लिए परेशानियां तुम,
तुम्हारे लिए तो ‘पिता’ ने दिल में एक दुनिया बसाई होती है।
Happy Father's Day

दुख चाहे कितना भी आये लेकिन दुख की परछाई कभी
अपने बच्चो पर नही आने देते है ऐसे होते है पिता।
Father's Day की शुभकामनाएं!!

पिता नीम के पेड़ जैसे होते हैं
उसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है
मेरा साहस, मेरी इज्जत, मेरा सम्मान हैं पिता
मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान हैं पिता।
Happy Father's Day!

अजीज भी वो है नसीब भी वो है
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है जिन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है और तकदीर भी वो हैं।
Happy Father's Day!

थके होते हुए थककर सोते नहीं देखा,
पिता जी को मैंने कभी रोते नहीं देखा।

जो मांगता हूं चुपचाप दे दिया कर,
ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

शौक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं,
अपनी कमाई से तो बस गुज़ारे होते हैं।

कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।

जो चाहूं वो मिल जाए मुमकिन नहीं,
ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।

न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं।

क्या कहूं उस पिता के बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में …
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है।
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

मुझे रख दिया छांव में, खुद जलते रहे धूप में ,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।

किसी ने पूछा! वो कौन सी जगह है जहां हर गलती,
हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो जाता है?
मैं मुस्कुराई और कहा, मेरे पापा का दिल!

तोतली जुबान से निकला पहला शब्द,
उसे सारे जहां की खुशियां दे जाता है…
बच्चों में ही उसे नजर आती है जिंदगी अपनी,
उनके लिए तो ‘पिता’ अपनी जिंदगी भी दे जाता है।

मां के बिना घर सुना होता है और बाप के बिना जिंदगी …
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता,
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता …

पिता की दौलत पर क्या घमंड करना,
मजा तो तब है जब दौलत अपनी हो और घमंड पिता करे …

घर में रौशनी कुछ ज्यादा बढ़ जाती थी,
जब पापा ऑफिस से घर वापस आ जाते थे।