हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल 19 जून 2022 को यह खास दिन मनाया जा रहा है। हर जिम्मेदारी को बिना जताए पूरा करने वाले पिता को थैंक्स कहने और उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे पर अगर आप भी अपने पापा को स्पेशल फील कराने चाहते हैं तो उन्हें कोई कूल सा गैजेट गिफ्ट दे सकते हैं। जो उनकी लाइफ को आसान बना सके। आइए जान लेते हैं कुछ कूल गैजेट्स के बारे में जिन्हें आप अपने पापा को गिफ्ट कर सकते हैं।
स्मार्ट वॉचफादर्स डे पर आप अपने पापा की फिटनेस का ख्याल रखते हुए उन्हें कोई अच्छी सी स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं।
ट्रिमरपापा को रोज शेविंग की झंझट से छुटकारा दें और उन्हें कूल बियर्ड ट्रिमर गिफ्ट करें। इस स्मार्ट लुक ट्रिमर से उनकी लाइफ काफी आसान हो जाएगी। अच्छी बात ये है कि ऐसे ट्रिमर चार्ज होकर 60 मिनट तक आराम से चलते हैं।
होम स्मार्ट स्पीकर आप अपने स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट से किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते हैं जिसके बाद गूगल असिस्टेंट की ओर से आपको इसका वॉइस में जवाब मिल जाता है। वैसे ही आप पापा को गूगल होम स्मार्ट स्पीकर गिफ्ट कर सकते हैं। ये आपके पापा के लिए न्यूज भी पढ़ सकता है और उनके लिए फेवरेट म्यूजिक भी प्ले कर सकता है। इतना ही नहीं मौसम की जानकारी और दोस्तों को कॉल भी लगा सकता है।
ईयरबड फादर्स डे (Father's Day) के मौके पर पापा को ईयरबड गिफ्ट करें। इसके जरिए आपके पापा अपने मोबाइल से ब्लूटूथ के जरिए इयरबड से कनेक्ट कर कूल और ट्रेंडी फील कर सकते हैं।
पावर बैंक पापा के फोन की बैटरी कभी डेड न हो इसलिए आप उन्हें पावर बैंक गिफ्ट में दे सकतें है, निश्चित तौर पर ये उनके काम आएगा और वह इसे पाकर खूब खुश होंगे।
Saregama Carvaan GoldSaregama Carvaan Gold म्यूजिक प्लेयर लता मंगेशकर और किशोर कुमार जैसे 5000 से ज्यादा प्री-रिकॉर्डेड गानों से लैस है। इसके अलावा इसें 130 से ज्यादा स्टेशन भी दिए गए हैं। डिवाइस को Carvaan ऐप के जरिए ऑपरेट कर सकते हैं। इसके अलावा यह ब्लूटूथ को भी सपोर्ट करता है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए औक्स इन और यूएसबी पोर्ट हैं। इसकी कीमत करीब 11,000 रुपये है। यह आपके पिताजी के लिए एक शानदार उपहार हो सकता है यदि वह पुराने गाने सुनना पसंद करते हैं।