Father's Day 2023: पिता को दें तोहफें में ये चीजें, उनके चेहरे पर आएगी मुस्कान

कहते हैं जिसके सिर पर पिता का हाथ हो उससे बढ़ कर खुशनसीब इस दुनिया में कोई नहीं। एक पिता ही होता हैं जो आपके जन्म से लेकर अपनी मौत तक आपको संभालने की पूरी कोशिश करता हैं। पिता हमारी ज़िंदगी के हीरो होते हैं और इसलिए ही हर साल जून के तीसरे रविवार को पिता को समर्पित खास दिन फादर्स डे मनाया जाता है। इस वर्ष दुनियाभर में 18 जून को फादर्स डे मनाया जा रहा है। पापा पर प्यार लुटाने के लिए यूं तो हर दिन एक सा है लेकिन जब बात फादर्स डे की होती है तो उन्हे सबसे स्पेशल फील करवाने के लिए आप उनके लिए गिफ्ट ले सकते हैं। जरूरी नहीं कि पापा को दिए जाने वाले तोहफे बहुत कीमती ही हों, बस इनमें आपका प्यार, इमोशन झलकना चाहिए और यह ऐसे हों जो आपके पापा के काम भी आएं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही गिफ्य आईडिया लेकर आए हैं जो आपके पिता के चेहरे पर मुस्कान ला देंगे। आइये जानते हैं इन गिफ्ट्स के बारे में...

फोटो कोलाज

पिता को उनकी यादों से रूबरू कराएं। उन्हीं पुराने पलों में वापस खो जाने के लिए तस्वीरें सबसे बेहतर जरिया होती हैं। पापा के जीवन से जुड़े खास मौकों की तस्वीरों को मिलाकर एक कोलाज बना सकते हैं। इसमें उनके कॉलेज के दिनों की फोटो, पापा माँ की शादी की तस्वीर, उनके माता पिता के साथ की कोई तस्वीर या आपके साथ उनकी तस्वीर को जोड़कर कोलाज बनाएं। इसे फ्रेम कराएं और गिफ्ट रैप करके उन्हें दें। आप चाहें तो उनके दोस्तों के साथ की तस्वीरों का कोलाज भी बना सकते हैं। ये सारी यादें एक साथ देख आपके पिता दिल से खुश हो जाएंगे। इस कोलाज को लिविंग रूम या उनके कमरे की वॉल पर सजाया जा सकता है।

फुटवियर

दौर और उम्र चाहे कोई भी हो बच्चों की छोटी-छोटी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए पापा अक्सर अपनी जरूरतों को नजरअंदाज कर दिया करते हैं। सालों से एक ही चप्पकल पहनने वाले पापा आपको आपकी फेवरेट कार दिलाने में जरा भी कंजूसी नहीं करते हैं। तो चलिए क्यों न ऐसे पापा को इस फादर्स डे पर एक नया फुटवियर गिफ्ट कर दें।

मैचिंग टी-शर्ट्स

आप अपने पिता के लिए सेम मैचिंग की टी-शर्ट ले सकते हैं। आप फादर्स डे के दिन जब ये सेम टू सेम टी-शर्ट पहनक एक साथ घर पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे या बाहर घूमने जाएंगे और पिक्चर्स क्लिक करेंगे तो आपका ये दिन और भी खास बन जाएगा।

स्मार्टवॉच

फादर्स डे पर अपने पिता को स्मार्टवॉच गिफ्ट करने से बेहतर और क्या तोहफा होगा। इस डिवाइस से वो अपनी फिटनेस और ब्लड ऑक्सीजन, ब्लड प्रेशर और शरीर का तापमान जैसे मेडिकल पैरामीट्स भी ट्रेक कर सकते हैं। गार्मिन, एप्पल, सैमसंग और एमेज़फिट कुछ पॉपुलर ब्रैंड्स हैं।

मसाजर मशीन या पिलो

पापा घर की पूरी जिम्मेदारी उठाते हैं। वह पूरा दिन दफ्तर के कामकाज के बाद घर लौटते हैं तो थकान उनके चेहरे पर साफ दिख जाती होगी। शरीर दर्द की शिकायत भी हो सकती है। ऐसे में पिता की थकान कम करने और शरीर दर्द से राहत दिलाने के लिए उन्हें मसाज पिलो या बजट के मुताबिक मसाजर मशीन तोहफे में दे सकते हैं। बाजार में कई तरह की मसाजर मशीन उपलब्ध हैं। आप बजट के मुताबिक उनके लिए मसाजर मशीन या पिलो खरीद सकते हैं।

स्पेक्स होल्डर
खान-पान से जुड़ी खराब आदतें और बढ़ती उम्र की वजह से आज ज्यादातर लोगों को चश्मा लग रहा है। ऐसे में कहीं भी अपना चश्मा रखकर भूलने वाले पापा के लिए आप एक खूबसूरत सा चश्मा होल्डर भी खरीदकर ला सकते हैं। लकड़ी से बना यह होल्डर अपने बेहतरीन लुक से आपके पापा का ध्यान अपनी ओर जरूर खींच लेगा।

म्यूजिक प्लेयर

पापा को संगीत पसंद हो तो एक म्यूजिक प्लेयर तोहफे में दे सकते हैं। म्यूजिक प्लेयर में पुराने सदाबहार गाने या उनकी पसंद के गानों का कलेक्शन लोड करवा लें। जब शाम को दफ्तर से लौटेंगे तो आप का गिफ्ट उनकी थकान को कम कर देता। बजट में म्यूजिक प्लेयर खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन आपको कई विकल्प मिल जाएंगे।