कब महिलाए होती है उत्तेजित, पुरुष जानिए

वैसे तो बदलते दौर के साथ महिलाएं काफी बोल्ड और एडवांस हो गई है जिसके कारण वे आज आसानी से अपने मन की बात खुलकर बता देती हैं। लेकिन एक ऐसी बात है जिनके बारे में औरत कभी खुल के बात नहीं कर सकती है और वो है 'सेक्स'। ऐसे में उनके पार्टनर को इस बात का पता होना चाहिए कि उनकी पत्नी कब क्या चाहती है।तो जानते है की आखिर वो कौनसे दिन होते हैं जब महिलाओं को सेक्‍स करने का बहुत मन होता है।

पीरियडस के दिनों में

आपकी जानकरी के लिए बता दें कि एक महिला शारीरिक संबंध बनाने के लिए सबसे ज़्यादा अपने पीरियड्स के दिनों में बेताब होती हैं। महीने में कुछ दिन ऐसे होते हैं जिनमें महिलाएं चाहती हैं कि वे अपना ज़्यादा से ज़्यादा समय अपने साथी के साथ बिताए।

पांच से सात दिन तक

सेक्‍सोलॉजिस्‍ट के मुताबिक मासिक पूरा हो जाने के पांच से सात दिन तक महिलाएं सेक्‍स के मूड में ज्‍यादा होती है। इनके ब्रेन वेव्‍स पर काफी रिसर्च किया, जिसमें पाया गया कि मासिक पीरियड के पांच से सात दिन में सेक्‍स करना ज्‍यादा ही आनंद की अनुभूति कराता है। पीरियडस के बाद भी रहती है हर महिला अपने पीरियड्स के 5-7 दिन संबंध बनाने के लिए बेताब रहती है। इसके अलावा पीरियड्स खत्म होने के बाद भी उनमें संभोग करने की काफी इच्‍छा रहती हैं।

क्यों होता है मूड

मासिक पीरियड के बाद महिलाओं में सेक्‍स की तीव्र जागृत होना स्‍वाभाविक है, क्‍योंकि इ‍न दिनों में गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती हैं। और यह बात भी सामने आई है कि इस समय पुरुष भी महिलाओं से ज्‍यादा अट्रेक्‍ट होते हैं।