पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और नोंक-झोंक से भरा होता है, जिसमें समय-समय पर रूठना-मनाना चलता रहता हैं। अक्सर देखा गया है कि ज्यादातर पतियों को ही हार माननी पड़ती है और पत्नियों को मनाना पड़ता हैं। इसलिए आज हम आप पतियों के लिए कुछ बेहतरीन तरीके लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपनी पत्नी को मिनटों में मना लेंगे और इससे आपके रिश्ते में मजबूती आएगी । तो आइये जानते है रूठी पत्नी को मनाने के इन नायाब तरीकों के बारे में। कुकिंग करके
अपनी नाराज़ पत्नी को एक दिन अपने हाथ से बना खाना खिला कर उनकी नाराज़गी को आसानी से दूर किया जा सकता है। या फिर किचन में उनकी मदद करा कर उनका दिल जीत सकते है। वक़्त बिताना
हर पत्नी को अपने पति से ये शिकायत होती है की पति उन्हें वक़्त नहीं देते यदि आप की पत्नी भी आपसे इसी बात पर नाराज़ है तो आप उनके पास बैठ कर प्यार भरी बाते करे उससे मसला सुलझ जाएगा।
फूल और तोहफा
अपनी नाराज़ पत्नी को उसके पसंदीदा फूल देकरऔर कोई भी तोहफा देकर या कोई सरप्राइज देकर उनकी नाराज़गी को मिनटों में ख़त्म किया जा सकता है। डिनर डेट
किसी डिनर डेट पर या फिर कोई गिफ्ट जिसे वो बहुत पसंद करती है वो सप्राइज़ के तौर नाराजी को दूर कार सकते है। बातो पर ध्यान
जब भी वह नाराज़ हो तो उनकी नाराज़गी की वझे धयान से सुन्ना चाहिए और अपनी गलती पर तुरंत सॉरी बोल देना चाहिए।