दोस्त के ब्रेकअप के दौरान गलती से भी ना कहें ये बातें, बिगड़ सकता हैं आपका रिश्ता

जब भी कभी किसी तरह की कोई आफत आती हैं तो सबसे पहले दोस्त की याद आती हैं और जब बात दिल टूटने की हो तो एक दोस्त ही सहारा देने का काम करता हैं। जी हां, दोस्त का ब्रेकअप होना मतलब एक जिम्मेदारी आने जैसा है जिसमें दोस्त को इस दुख से उबारते हुए खुश करना होता हैं। लेकिन कई बार दोस्त को समझाते समय कुछ ऐसी बातें कर जाते हैं कि खुद के रिश्ते बिगड़ने की नौबत आ जाती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें दोस्त के ब्रेकअप के दौरान गलती से भी ना कहें।

दोस्त की गलती गिनाना

यदि आपको लग रहा है कि आपके दोस्त का रिश्ता उसकी गलती से टूटा है तो यह आपको उस वक्त समझ आना चाहिए था, जब वो गलती कर रहा था। उस वक्त शायद आपका उसे रोकना काम आ सकता था लेकिन अभी इस वक्त आप यदि उसे गलतियां गिनाओगे तो आप ही उसकी नजर में गलत साबित हो जाओगे इसलिए यदि कहना भी हो तो थोड़ा समय बीत जाने पर कहें।

उसे कहना कि और मिल जाएंगी/ जाएंगे

अगर ताजा-ताजा ब्रेकअप हुआ है तब तो आपके दोस्त को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा कि आप उसे ऐसा कुछ कहो कि उसे और मिल जाएंगी या इससे बेहतर मिलेगी क्योंकि हो सकता है ये आप दोनों के बीच कोई गलतफहमी खड़ी कर दे और यदि दोस्त का दिल अब भी वहां अटकेगा होगा तब तो वह इस बात को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकेगा इसलिए ऐसी कोई भी बात न कहें।

आगे बढ़ने की बात

यदि आपके दोस्त का ताजा-ताजा ब्रेकअप हुआ है तो उसे भूलकर भी बार-बार आगे बढ़ने की बात न कहें क्योंकि ऐसे समय पर हो सकता है कि उसे महसूस हो कि आप उसे समझ ही नहीं पा रहे हैं। दोस्त के लिए आगे बढ़ना जरूरी है लेकिन फिलहाल आप समझिए कि यह इतना आसान नहीं होता है कि कोई भी व्यक्ति तुरंत आगे बढ़ जाए इसलिए ये बात उसे बुरी लग सकती है।

एक्स से संबंधित कोई बात

अपने दोस्त से एक्स से संबंधित बातें करना नजरअंदाज ही करें या फिर उन्हें बस सुनें क्योंकि ऐसे समय में यदि आपने कुछ सही कहा तब भी आप फंस सकते हो और कुछ गलत कहा तब भी वह ठीक नहीं है क्योंकि आप नहीं जानते कि आपका दोस्त क्या चाह रहा है। हो सकता है, वो बुराई कर रहा हो लेकिन आप बुरा कहो तो वो सहन ही न कर पाएं इसलिए ऐसी स्थिति में समझदारी से काम लें।