किस डे पर जानिए अलग अलग जगह किस करने का मतलब

वेलेंटाइन वीक के छठें दिन किस डे को बड़े प्यार से मनाया जाता हैं। और प्यार से क्यूँ न मनाया जाये किस है ही इतनी प्यारी चीज। कहा जाता है प्यार का अहसास दिलाने का सबसे अच्छा जरिया होता है किस। किस सिर्फ दो होंठों का मिलन या चूमना ही नहीं हैं। अपितु यह एक-दुसरे के प्रति अपनी भावना दर्शाना हैं। किस करने के अपने तरीके होते हैं और हर किस से अपनी अलग भावना और मतलब जुड़ा हुआ होता हैं। अगर आप नहीं जानते, तो आइये हम बताते हैं आपको कि कौनसे किस का क्या मतलब हैं।

* माथे पर किस : माथे पर किस करने का मतलब है कि आपका साथ आपको बताना चाहता है कि वह आपके साथ हमेशा के लिए है। अक्सर बड़े लोग माथे पर किस करते है। माथे पर चुंबन आपकी घबराहट को दूर करता है और आपके अंदर एक अजीब सा आत्मविश्वास जगाता है।

* पेट पर किस : अगर आपका पार्टनर आपके पेट पर किस करना चाहता है तो इसका मतलब वह रोमांस के लिए अपना माइंड मेकअप कर चुके है। पेट पर किस आपके अंदर सेक्स की तीव्र इच्छा पैदा करती है।

* गाल पर किस : गाल पर किस करना बहुत ही आम बात है। प्रेम और वात्सल्स का इजहार करने के लिए इस तरह से किस किया जाता है। इसलिए गाल पर किस किसी के प्रति आपका स्नेह दर्शाता है।

* हाथ पर किस : अगर कोई आपके हाथ पर किस करता है, तो इसका मतलब वह इंसान आपसे प्यार करता है। हाथ पर 'किस' किसी की प्रंशसा के लिए भी किया जाता है। कभी-कभी कोई अपनी अच्छी भावना को व्यक्त करने के लिए हाथ चूम लेते हैं।