शिशु को रिलैक्स करने के साथ ही कई फायदे पहुंचाता हैं कंघी करना, जानें इनके बारे में

नवजात शिशुओं की सही देखभाल होना बहुत जरूरी हैं क्योंकि इस समय देखभाल में हुई कमी उनके भविष्य को प्रभावित करती हैं। सही देखभाल उन्हें बीमारियों से बचाने के साथ ही कई तरह से उपयोगी हैं। ऐसा ही कुछ जुड़ा हैं उनके बालों में कंघी कारने से। जन्म के समय कुछ बच्चों के सिर पर बाल होते हैं तो कुछ के बिल्कुल नहीं। अब बात आती हैं कि बच्चों के बालों में कंघी करनी चाहिए या नहीं? ऐसे में आपको यह जानना जरूरी है कि शुरुआत से ही बच्चों के बालों में कंघी या ब्रशिंग करने से उन्हें कई फायदे मिलते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको नवजात शिशुओं को कंघी करने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में...

शिशु को रिलैक्स रहने में मिलता है फायदा

बच्चों के सिर पर आराम से कंघी करने या ब्रशिंग करने से उन्हें बहुत आराम मिलता है। बेबी ब्रश का इस्तेमाल कर बच्चों के बाल को आराम से ब्रश करने से उनके बालों की ग्रोथ भी तेजी से होती है। दरअसल जब आप बच्चो के बाल को हल्के से ब्रश या कंघी करते हैं तो इससे स्कैल्प का रक्त प्रवाह भी ठीक होता है जिससे बच्चे को रिलैक्स रहने में फायदा मिलता है। ऐसा नियमित रूप से करने से उसे अच्छी नींद आती है।

हेयर ग्रोथ में मिलता है फायदा

सॉफ्ट ब्रिसल वाले बेबी ब्रश की सहायता से बच्चों के बालों में कंघी या ब्रश करने से ब्लड फ्लो में सुधार होता है। ब्रशिंग या कंघी करने से बच्चों के स्कैल्प पर ब्लड फ्लो में सुधार होता है जिसकी वजह से बालों की ग्रोथ में फायदा मिलता है। बच्चों के बालों को शुरू से ही अच्छी ग्रोथ और स्टाइल देने के लिए उनकी नियमित रूप से ब्रशिंग या कंघी करना बहुत फायदेमंद माना जाता है।

नर्वस सिस्टम को मिलता है फायदा

बेबी के बालों को नियमित रूप से कंघी या ब्रश करने से उनके स्कैल्प की अच्छी तरह से मालिश भी हो जाती है। चूंकि बच्चों की स्किन और उनका शरीर बहुत नाजुक होता है इसलिए हल्के से उनके बालों में कंघी करने या ब्रश करने से उन्हें मालिश का अहसास हो सकता है। ऐसा करने से उन्हें रिलैक्स करने में फायदा मिलता है। अच्छी तरह से ब्रशिंग या कंघी करने से बच्चों उनके नर्वस सिस्टम को फायदा मिलता है और इससे उनके दिमाग का विकास भी तेजी से होता है। बच्चों में सेंट्रल नर्वस सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए उनके बालों को रोजाना अच्छी तरह से ब्रश या कंघी जरूर करना चाहिए।

बेडटाइम रूटीन को सुधारने में उपयोगी

बच्चों के बालों को नियमित रूप से कंघी करने या ब्रश करने से उनका बेडटाइम रूटीन सुधरता है। रात के समय बच्चों के बालों को ब्रश या कंघी करने से उन्हें अच्छी नींद आती है और अगर आप रोजाना एक ही समय पर बच्चों के बालों की ब्रशिंग या कंघी करती हैं तो इससे उनका बेडटाइम रूटीन सुधरता है। ब्रशिंग या कंघी करने से उनके स्कैल्प की मसाज भी हो जाती है जिससे उनके दिमाग में बच्चों को आराम देने वाले हॉर्मोन बढ़ते हैं और इससे उन्हें अच्छी नींद आती है।


क्रैडल क्रैप की समस्या में मिलता है फायदा

नवजात बच्चों के बालों को हल्के से ब्रश करने से उन्हें क्रैडल क्रैप की समस्या में फायदा मिलता है। क्रैडल क्रैप बच्चों के सिर की स्किन पर होने वाली एक ऐसी समस्या है जिसमें उनके स्कैल्प पर पपड़ी और रूखापन हो जाता है। हालाँकि इस समस्या को अधिक गंभीर नहीं माना जाता है और यह अपने आप ठीक हो जाती है। लेकिन जब आप बच्चे के बालों को रोजाना अच्छी तरह से ब्रश या कंघी करती हैं तो इससे उनकी स्किन को साफ करने में मदद मिलती है और इस समस्या का खतरा कम हो जाता है।

बच्चों को ग्रूम करने में फायदेमंद

बच्चों के स्कैल्प पर रोजाना कंघी करने या ब्रश करने से उन्हें ग्रूम करने में फायदा मिलता है। बच्चों के बालों को ब्रश या कंघी कर आप उन्हें अच्छा लुक दे सकती हैं और इसके साथ शुरू से ही बच्चों के बालों को कोंब करने के लिए तैयार कर सकती हैं।

शिशुओं के बालों को कंघी करते समय ध्यान रखें ये बातें

कंघी करते समय आप इस बात का ध्यान रखें कि आप सॉफ्ट ब्रिसल वाले हेयर ब्रश का इस्तेमाल कर रहे हैं। ब्रशिंग या कंघी करते समय इसकी वजह से उनके स्कैल्प या स्किन को कोई परेशानी न हो इसका भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। नवजात बच्चों के बाल या स्कैल्प बहुत नाजुक होते हैं इसलिए उन्हें कंघी करते समय आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि इस दौरान उनके स्कैल्प पर अधिक दबाव न पड़े। शुरुआत में नीचे की तरफ से बच्चों के बालों को कंघी करना चाहिए और अगर कंघी करते समय बाल आपस में उलझते हैं तो इसके लिए आप हेयर सीरम या तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपके बच्चे को स्कैल्प पर कोई समस्या है तो कंघी करने से पहले चिकित्सक से संपर्क जरूर करना चाहिए।